आश्वासन के बाद उपेन यादव का आमरण अनशन समाप्त, CMO में आयोजित हुई पहले दौर की वार्ता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1011963

आश्वासन के बाद उपेन यादव का आमरण अनशन समाप्त, CMO में आयोजित हुई पहले दौर की वार्ता

आज अधिकारियों के साथ जो वार्ता हुई है, उसमें भी कई मांगों पर सहमति बनी है. 

उपेन यादव सहित 5 अभ्यर्थियों का आमरण अनशन आश्वासन के बाद समाप्त करवाया दिया गया है.

Jaipur: 21 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) के बैनर तले चला आ रहा धरना अभी भी जारी है.

हालांकि अनशन पर बैठे महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव सहित 5 अभ्यर्थियों का आमरण अनशन आश्वासन के बाद समाप्त करवाया दिया गया है, जिसके बाद आज पहले दौर की वार्ता सीएमओ में आयोजित हुई.

यह भी पढे़ं- Jaipur: 11वें दिन भी जारी है BSTC अभ्यर्थियों का धरना, 2 अभ्यर्थी अस्पताल में भर्ती

 

सरकार के प्रतिनिधियों के साथ हुई पहले दौर की वार्ता कहीं ना कहीं सफल कही जा सकती है तो वहीं अब अन्य मांगों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दूसरे दौर की वार्ता होगी, जिसके बाद ही धरने को समाप्त करने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.

क्या कहना है महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव का
महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि "बेरोजगारों की 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है, जिसमें से 6 मांगों को पूरा कर लिया गया है तो वहीं आज अधिकारियों के साथ जो वार्ता हुई है, उसमें भी कई मांगों पर सहमति बनी है. जल्द ही दूसरे दौर की वार्ता विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ होगी लेकिन जब तक वार्ता का कोई सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने नहीं आता है, तब तक धरना जारी रहेगा."

 

Trending news