Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में गोल्ड ज्वैलरी रखने की सही जगह
Advertisement

Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में गोल्ड ज्वैलरी रखने की सही जगह

Vastu Tips : वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में भगवान को रखने के लिए एक निश्चित स्थान बताया गया है. वैसे ही घर के धन और सोने-चांदी के जेवरों को रखने के लिए भी एक विशेष स्थान बताया गया है. इस दिशा में रखे जेवरात घर की धन संपदा को बढ़ाने वाले और चौगुनी वृद्धि करने वाले होते हैं.

 gold jewellery vastu tips

Vastu Tips : वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में भगवान को रखने के लिए एक निश्चित स्थान बताया गया है. वैसे ही घर के धन और सोने-चांदी के जेवरों को रखने के लिए भी एक विशेष स्थान बताया गया है. इस दिशा में रखे जेवरात घर की धन संपदा को बढ़ाने वाले और चौगुनी वृद्धि करने वाले होते हैं.

 दक्षिण दिशा
घर में दक्षिण दिशा में बनी आलमारी या लॉकर में रखे धन या जेवरात में स्थिरता रहती है. ये सालों बना रहता है लेकिन इसमें वृद्धि बिल्कुल नहीं होती है. हां ये हो सकता है कि वक्त आने पर इनका उपयोग किया जाए. ऐसे में धन की हानि संभव है लेकिन इस दिशा में धन संपदा में बढ़ोत्तरी नहीं होगी.

उत्तर दिशा
घर की जिस अलमारी या लॉकर में आप अपना धन रखते हैं, वो घर की उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण दीवार से लगाकर रखे. अलमारी या लॉकर हमेशा उत्तर में ही खुले.ऐसा करने पर धन और जेवरात में वृद्धि के रास्ते खुलते हैं.

पूर्व दिशा
इस दिशा में रखा गया धन और जेवरात घर की संपत्ति को बढ़ाने वाला होता है. इस दिशा में रखी गयी तिजोरी भी धनलाभ करती है. वास्तु के अनुसार ये दिशा शुभता लाने वाली मानी जाती है.

पश्चिम दिशा
अगर आपने घर की तिजोरी की दिशा पश्चिम है, तो घर के स्वामी को आमदनी और बचत में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस दिशा में रखी गयी धन संपंदा जल्दी खत्म होती है और फिर जमा कर पाना भी मुश्किल रहता है.

घर की सीढ़ियों के नीचे तिजोरी
अगर आपने भी ऐसी गलती की है तो तुरंत सुधारें. घर में सीढ़ियों के नीचे या टॉयलेट के सामने कभी भी तिजोरी नहीं होने चाहिए. ये ही नहीं तिजोरी कभी भी ऐसे स्थान पर नहीं होनी चाहिए, जहां कबाड़ या मकड़े के जाले लगे होते हैं. ये जगह नकारात्मकता से भरी होती हैं. जो धन हानि कराती है.

ऐसी हो घर की तिजोरी
घर में रखी तिजोरी पर मां लक्ष्मी की तस्वीर होनी चाहिए. जिसमें दो हाथी सूंठ उठाएं हुए हों और जिस कमरे में तिजोरी को रखा गया है वो क्रीम या ऑफ व्हाइट रंग का होना चाहिए.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news