weather of rajasthan: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले दो दिन प्रदेश के लिए भारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1148224

weather of rajasthan: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले दो दिन प्रदेश के लिए भारी

राजधानी में अप्रैल महीने में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात ने लोगों को बेचैन कर दिया. भीषण गर्मी और उमस के चलते लोग करवटें बदलते रहे. कइयों की नींद उड़ी रही. राजधानी में रात में पारा 27.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं कोचिंग नगरी कोटा में भी पारा 28.7 डिग्री दर्ज किया गया.

weather of rajasthan: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले दो दिन प्रदेश के लिए भारी

Jaipur: राजधानी में अप्रैल महीने में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात ने लोगों को बेचैन कर दिया. भीषण गर्मी और उमस के चलते लोग करवटें बदलते रहे. कइयों की नींद उड़ी रही. राजधानी में रात में पारा 27.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं कोचिंग नगरी कोटा में भी पारा 28.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो इस समर सीजन में अभी तक में बीती रात कोटा के लिए भी सबसे गर्म रात साबित हुई. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिन भारी रहने वाले हैं. 

प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है. दिन में जहां सूर्य की तपिश लोगों को जमकर सता रही है तो वहीं रात की उमस ने भी लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां दिन का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 28 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. दिन का तापमान औसत से करीब 4 से 5 डिग्री ज्यादा पहुंच चुका है.जबकि रात का तापमान भी औसत से करीब 4 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. बीते दिन 45.5 डिग्री के साथ धौलपुर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. वहीं कोटा में बीती रात 28.7 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई.

आगामी दो दिन रहने वाले हैं भारी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिन गर्मी के लिहाज से प्रदेश पर काफी भारी रहने वाले है. पूर्वी राजस्थान के अलवर और झुंझुनू के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में मौसम विभाग ने भीषण लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने के चलते तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन अगले दो-तीन दिनों बाद मौसम में हल्का बदलाव होने के चलते दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट लोगों को राहत देती हुई नजर आएगी.

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: 13 साल की बच्ची बनी मां, नाबालिग ने की मासूम के साथ ये घिनौनी हरकत

प्रदेश में कोटा, बाड़मेर और फलोदी की रात सबसे गर्म 

बाड़मेर और फलोदी में रात का तापमान 28 डिग्री के पार पहुंच गया. वहीं अजमेर 27.9 डिग्री,भीलवाड़ा में 18.3 डिग्री, वनस्थली में 19.8डिग्री, अलवर में 26.4 डिग्री, जयपुर में 27.7 डिग्री, पिलानी 24.2 डिग्री, सीकर में 22.5डिग्री, कोटा में 28.7 डिग्री, डबोक में 19.4 डिग्री, बाड़मेर में 28 डिग्री, जैसलमेर में 24.8 डिग्री, जोधपुर में 22.3डिग्री, बीकानेर में 24.5 डिग्री, चूरू 22.7 डिग्री, श्रीगंगानगर में 23.3 डिग्री, धौलपुर में 23.9 डिग्री,नागौर में 23.8 डिग्री, डूंगरपुर में 24.8 डिग्री, सिरोही में 26.3 डिग्री, बांसवाड़ा में 27.6 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया. 

Trending news