जयपुर के शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार होने के मामले में एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Shahpura: राजस्थान के जयपुर के शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार होने के मामले में एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला राखी नट दिल्ली के नजबगढ़ की रहने वाली है. पुलिस ने आरोपी महिला से चोरी की गई चेन बरामद कर ली है.
पुलिस ने बताया कि मैड निवासी महेश कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ त्रिवेणीधाम मंदिर में दर्शन करने आया था और वे मन्दिर में परिक्रमा कर रहे थे. इस दौरान अज्ञात महिला ने उसकी भाभी उषा देवी के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गई. महिला के शोर मचाने पर लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन भीड़ होने से उसका पता नहीं चला.
पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने शहर के जयपुर तिराहे पर संदिग्ध लगने वाली एक महिला को पकड़कर पूछताछ की तो उसने मंदिर में सोने की चेन तोड़ने की वारदात करना कबूल कर लिया. पुलिस ने उसके पास से चेन बरामद कर ली है. पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
Reporter: Amit Yadav
यह भी पढ़ें -
शाहपुरा में स्वास्थ्य केंद्र पर जिला स्तरीय एंक्वास टीम द्वारा किया गया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.