Omicron ALERT! जयपुर को संभलने की जरूरत, आज फिर मिले ओमिक्रोन के 3 केस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1053167

Omicron ALERT! जयपुर को संभलने की जरूरत, आज फिर मिले ओमिक्रोन के 3 केस

जयपुर में कोरोना के ओमिक्रोन वेरियंट के 3 और मरीज (Omicron cases in Jaipur) मिले हैं लेकिन तीनों की ही अभी तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. जवाहर नगर के रहने वाले पति-पत्नी की जांच में ओमिक्रोन संक्रमित होने की सूचना मिलते ही, दोनों मरीजों को RUHS शिफ्ट कर दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Case in Jaipur: जयपुर में कोरोना के ओमिक्रोन वेरियंट के 3 और मरीज (Omicron cases in Jaipur) मिले हैं लेकिन तीनों की ही अभी तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. जवाहर नगर के रहने वाले पति-पत्नी की जांच में ओमिक्रोन संक्रमित होने की सूचना मिलते ही, दोनों मरीजों को RUHS शिफ्ट कर दिया गया है. इधर प्रतापनगर में 62 साल की बुजुर्ग में भी ओमिक्रोन वैरीएंट की पुष्टि हुई है. वहीं केन्या की रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है, जिसको दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीनों मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई है. अगर इन तीनों मरीजों की कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं मिलती तो ये जयपुर के लिये एक बड़ी चिंता हो सकती है. हालांकि सभी सामान्य लक्षणों के साथ पॉजिटिव हुए हैं. सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. पूर्व में भी जयपुर में ओमिक्रोन के 9 मरीज मिले थे. सभी पूरी तरह नेगेटिव हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Coroanvirus ALERT! झालावाड़ में फिर लौटा कोरोना, दुबई से आया युवक पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट

कुछ दिन पहले ही जयपुर में कोरोना वायरस (Jaipur Coronavirus Update) से ढाई साल के एक बच्चे की मौत हो गई है. ये 4 महीने और 18 दिनों के बाद शहर में कोरोना से पहली मौत थी. इससे पहले आखिरी मौत 31 जुलाई को हुई थी. मामला जयपुर के चौमूं के वार्ड जहां 11 का था. बच्चे की मौत के मामले में जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शुक्ला ने बताया कि बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, उसे अन्य दिक्कतों के साथ सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और वह वेंटिलेटर पर था. हालत लगातार बिगड़ती गई और उसने दम तोड़ दिया. 

राजस्थान में दिसंबर की स्थिति देखे तो पूरे प्रदेश में अब तक कुल 488 नये केस मिल चुके हैं, जबकि 6 लोगों की मौत इस महीने कोरोना से हो चुकी है. राजधानी जयपुर में दिसंबर के अंदर कोरोना के 202 मरीज मिल चुके हैं. जयपुर में पिछले 4 महीने में मिले मरीजों की संख्या में यह सबसे ज्यादा है. इससे पहले नवंबर के पूरे महीने में 196 मरीज जयपुर में मिल चुके हैं.

Trending news