रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और वो शूटिंग के सिलसिले में जैसलमेर पहुंची. जैसलमेर के एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन से पहुंची आलिया ने पिंक कलर का सूट पहना था तथा हाथों में मेहंदी लगी हुई थी.
Trending Photos
Jaisalmer: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और वो शूटिंग के सिलसिले में जैसलमेर पहुंची. जैसलमेर के एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन से पहुंची आलिया ने पिंक कलर का सूट पहना था तथा हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. चार्टर में आलिया के साथ करण जौहर, शबाना आज़मी, मनीष मल्हौत्रा और दूसरे शूटिंग के क्रू शामिल थे, लेकिन सबने मीडिया से दूरी बनाकर रखी.
यह भी पढ़ें: कोविड के बढ़ते मामलों पर चिंतित अशोक गहलोत, क्या राजस्थान में जारी होगी नई गाइडलाइन?
दरअसल आलिया भट्ट जैसलमेर में अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के सिलसिले में पहुंची है और यहां वे होटल सूर्यगढ़ में रुकी है. बताया जा रहा है कि जैसलमेर में करीब 3 दिन तक होटल सूर्यगढ़ में इस फिल्म कि शूटिंग होगी. शूटिंग में शामिल होने के लिए फिल्म के हीरो रणवीर सिंह भी बहुत जल्द जैसलमेर आने वाले हैं.
फिलहाल करण जौहर, शबाना आज़मी, मनीष मल्हौत्रा आदि जैसलमेर पहुंच चुके हैं. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ये फिल्म अगले साल फरवरी के महीने में रिलीज होने वाली है. फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेन्द्र जैसे दिग्गज सितारे भी हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर हैं.
Report: Shankar Dan