CM Ashok Gehlot: जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा के राजमथाई गांव के लाल अमर शहीद नरपतसिंह राठौड़ की मूर्ति का आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल से जुड़कर अनावरण किए.
Trending Photos
CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने जैसलमेर के पोकरण विधानसभा के राजमथाई गांव के लाल अमर शहीद नरपतसिंह राठौड़ की मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर शहीद की प्रतिमा पर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, मंत्री भंवरसिंह भाटी, राज्यमंत्री मानवेन्द्रसिंह जसोल, सेवानिवृत बिग्रेडियर वीएस राठौड़, विरांगना भंवर कंवर, शहीद की माता उदयकंवर, सभापति हरिवल्लभ कल्ला,पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने पुष्पअर्पित कर सलाम किया.
अमर शहीद नरपत सिंह राठौर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी से जुड़कर शहीद नरपतसिंह राठौड़ की शहादत को सलाम करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद परिवार के प्रति हमारी सहानुभूति है, सीएम ने कहा की नरपतसिंह जैसे बहादुर पर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश को फ्रक है, वहीं कार्यक्रम में सरपंच सायरकंवर की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजमथाई में महात्मा गांधी इग्लिस मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा है.
वहीं, कार्यक्रम मे पोकरण विधायक व कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा - शहीद नरपतसिंह राठौड़ के नाम से स्कूल का नामकरण की घोषणा इसी बजट में हो चुकी है. अतिथियों ने सरहद के शहीद किताब का विमोचन भी किया. इस मौके पर शहीद नरपतसिंह राठौड़ स्मारक के पास सैंकड़ो लोग शहीद की मूर्ति अनावरण के साक्षी बने. कार्यक्रम के समापन पर राज्यमंत्री मानवेन्द्रसिंह जसोल ने सभी का आभार जताया.