Trending Photos
Jaisalmer News : विश्व हिंदू परिष द की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी जैसलमेर द्वारा बच्चियों को लव जिहा द जैसे षड्यंत्र में फसने से रोकने के लिए एक अनूठी पहल की गई है. इस दौरान विश्व हिंदू परिष द द्वारा शहर के रमेश टॉकीज में द केरला स्टोरी फिल्म को निःशुल्क दिखाया जा रहा है. भारत के केरल में आतंकवादी संगठन द्वारा लव जिहा द के षड्यंत्र में फंसा कर महिलाओं का धर्म परिवर्तन कर फंसाने व आतंकवा द पर उनका उपयोग करने पर आधारित फिल्म द केरला स्टोरी को महिलाओं व बालिकाओं को नि:शुल्क दिखाई गई. इस दौरान पूरा टॉकीज बच्चियों-महिलाओं से खचाखच भरा दिखा. वहीं दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका पूजा भाटिया के नेतृत्व में मातृशक्ति ने पिक्चर देखी.
वहीं इस सम्बंध में दुर्गा वाहिनी कि जिला संयोजक पूजा भाटिया ने बताया कि वर्तमान समय में समाज में धर्म की सार्थक चर्चा नहीं होने और बालिकाओं में लव जिहाद जैसे षडयंत्रो में फस जाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं और जिसको लेकर के विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी द्वारा यह पहल की गई है जिससे कि बच्चियां अपने हितों को लेकर जागरूक हो सके.
वहीं इस पिक्चर के माध्यम से जो बातें हम अपने बच्चों को नहीं बता सकते वह दृश्य द्वारा उन्हें समझाया गया है. और लव जिहाद और युवाओं में बढ़ रही हनीट्रैप की घटनाओं से उन्हें बचा सकते हैं. इसी के विभिन्न संगठनों द्वारा जो देश विरोधी गतिविधियाँ की जाती है उसके प्रति बच्चियों को जागरूक कर सकते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि अपने समाज को ऐसे षडयंत्रो से बचाने के लिए यह पिक्चर दिखाना अति आवश्यक था जिससे कि जिले की बालिकाएं जागरूक हो यह पिक्चर बच्चियों को दिखाई गई है.
यह भी पढे़ं-
इस तारीख को होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई, रखी गई है खास थीम
इनके हाथ में थी कर्नाटक की कमान, विक्ट्री के बाद राजस्थान में रहेगी नजर, प्लान तैयार