Jaisalmer news: जैसलमेर से लगती भारत- पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF के जवानों ने होली खेली और जमकर डीजे की धुनों पर थिरके और एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. BSF जवानों ने जमकर गुलाल भी उड़ाए.
Trending Photos
Jaisalmer news: जैसलमेर से लगती भारत- पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF(Border secuirity force) यानी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने होली खेली। जवानों ने जमकर डांस किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाई। सीमा पर BSF(Border secuirity force) के जवानों ने होली के कई रंगों से सरोबार नजर आ रही है। BSF के जवान इस त्यौहार को जोरदार ढंग से मनाते हुए नजर आ रहे हैं। डीजे की धुनों पर न केवल खूब डांस कर रहे हैं. अपने साथी जवान के साथ जमकर आनंद भी उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जैसलमेर: सरहद के गांवों में आज भी जीवित है परंपरागत होली, वीडियो देखने को आपको कर देगा मजबूर
BSF(Border secuirity force) के अधिकारियों ने जवानों को अपने हाथों से न केवल रंग लगाया, बल्कि उन्हें मिठाइयां भी खिलाईं। जवानों ने अधिकारियों को कंधों पर उठाकर भारत माता की जय-जयकार कर पाकिस्तान को संदेश दिया कि हम मस्ती में भले ही हैं. मगर 24 घंटे चौकस हैं। जवानों का कहना है की जब पूरा देश नींद ले रहा होता है. तब हम जागते हैं. सीमा पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा करते हैं। जवानों का कहना है की होली का खूबसूरत रंगों का त्यौहार है। BSF एक मिनी भारत है और हम सब धर्मों के जवानों व अधिकारियों के साथ होली मना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पर्यटन नगरी जैसलमेर में लखमणा के रेत के धोरों पर शुरू हुआ 10 दिवसीय सफाई अभियान