वायुशक्ति 2022 को लेकर जैसलमेर जिला प्रशासन अलर्ट, तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1112206

वायुशक्ति 2022 को लेकर जैसलमेर जिला प्रशासन अलर्ट, तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला कलेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने सभी विभागों और अधिकारियों को अलर्ट रहकर सभी कामों को समय पर पूरे करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एसपी जैसलमेर के साथ वायुसेना स्टेशन में अधिकारियों के साथ मुलाकात करके कार्यक्रम के रूट तथा व्यवस्थाओं को पूरा करने की बात कही.

जैसलमेर के चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में वायु शक्ति-2022 का आयोजन होने जा रहा है.

Jaisalmer: जैसलमेर में स्थित एशिया का सबसे बड़े फील्ड फायरिंग रेंज में 5 मार्च को भारतीय वायुसेना का खास कार्यक्रम होने वाला है. आयोजित होने जा रहे वायुशक्ति 2022 को लेकर जैसलमेर जिला प्रशासन अलर्ट होकर सभी तैयारियों में जुटा हुआ है. 

जिला कलेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने सभी विभागों और अधिकारियों को अलर्ट रहकर सभी कामों को समय पर पूरे करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एसपी जैसलमेर के साथ वायुसेना स्टेशन में अधिकारियों के साथ मुलाकात करके कार्यक्रम के रूट तथा व्यवस्थाओं को पूरा करने की बात कही.

यह भी पढ़ें- ACB महानिदेशक बी एल सोनी का जैसलमेर दौरा, भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर ली अहम बैठक

 

जिला कलेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि 5 मार्च को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर उन्होंने सभी विभागों को उनको दिए कामों को समय पर पूरे करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने डिस्कॉम को चांधन रेंज और वायुसेना स्टेशन जैसलमेर को नियमित रूप से बिना कट के बिजली सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बिजली के कार्य के लिये टीम बनाकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं ताकि कहीं भी फॉल्ट आए तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जा सके.

जैसलमेर से चांधन के बीच रोड लाइट आदि को सही करवा कर चालू करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही जलदाय, पीडब्ल्यूडी और नगरपरिषद को भी अपने-अपने क्षेत्र के बताए कामों को तुरंत समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि इतने बड़े आयोजन को लेकर सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जाए.

2 मार्च को फुल ड्रेस रिहर्सल 5 मार्च को आयोजन
जैसलमेर के चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में वायु शक्ति-2022 का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल 2 मार्च को होगी तथा मुखी कार्यक्रम 5 मार्च को होने जा रहा है. वायुशक्ति में 140 प्लेन हिस्सा लेंगे. मुख्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुख शामिल हो सकते हैं. 40 से ज्यादा देशों के अधिकारी और राजदूतों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है.

Reporter- Shankar Dan

 

Trending news