Jaisalmer News: सीनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हुई आयोजित, पुरुष वर्ग में जैसलमेर ने जीता खिताब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2474555

Jaisalmer News: सीनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हुई आयोजित, पुरुष वर्ग में जैसलमेर ने जीता खिताब

Jaisalmer News: राजस्थान टेनिस बॉल क्रकेट संघ द्वारा 31वी सीनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट (पुरुष/ महिला) प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ. जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ जैसलमेर द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में 13 से 15 अक्टूबर 2024 तक किया गया.

Jaisalmer News: सीनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हुई आयोजित, पुरुष वर्ग में जैसलमेर ने जीता खिताब

Jaisalmer News: राजस्थान टेनिस बॉल क्रकेट संघ द्वारा 31वी सीनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट (पुरुष/ महिला) प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ. जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ जैसलमेर द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में 13 से 15 अक्टूबर 2024 तक किया गया. इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 560 खिलाड़ियों प्रशिक्षकों टीम मैनेजर ने भाग लिया एवं जिला खेल संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ जैसलमेर के अध्यक्ष संजय सिंह भाटी ने बताया कि तीन दिवसीय सीनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज उपस्थित रहे एवं प्रतियोगिता में पदक विजेता रही टीमों को ट्राफी एवं पुरस्कार प्रदान किए कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट संघ एवं जिला क्रिकेट संघ सचिव विमल शर्मा, उपस्थित रहे.

पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा, जिसमें प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रहे जैसलमेर जिले की टीम ने दौसा को पराजित किया एवं खिताब अपने नाम किया. इसके लिए जैसलमेर टीम के प्रशिक्षक नरपत सिंह एवं टीम मैनेजर बलवीर सिंह टेकरा को बधाई प्रेषित की. प्रतियोगिता में सिरोही की टीम तृतीय स्थान पर रही. इसी के साथ महिला वर्ग में जयपुर की टीम विजेता जैसलमेर उपविजेता एवं बाड़मेर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में महिला वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज प्रिया रही, जिसने 27 रन एवं 7 विकेट लिए बेस्ट बल्लेबाज शिवानी जयपुर से रही. जिन्होंने 41 रन बनाए एवं बेस्ट बॉलर का खिताब प्रियंका बाड़मेर के नाम रहा और 6 विकेट अर्जित किए. इसी प्रकार पुरुष वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज जैसलमेर के नरेंद्र सिंह रहे. जिन्होंने 48 रन एवं 8 विकेट का योगदान देकर जैसलमेर को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई. बेस्ट बल्लेबाज दौसा के मोहित रहे, जिन्होंने 53 रन बनाए एवं बेस्ट बॉलर दौसा से सलीम एवं सिरोही से चंद्रपाल संयुक्त रहे जिन्होंने पांच-पांच विकेट अर्जित किए.

Trending news