Pokhran, Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर टायर फटने से एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. राजमार्ग के किनारे चल रहे तीन युवा भी इसकी चपेट में आ गए है.
Trending Photos
Pokhran, Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर एक पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. आज अलसुबह सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर एक पिकअप फलौदी से पोकरण की ओर जा रही थी. इस दौरान रामदेवरा में डालीबाई मन्दिर चौराहा के पास उसका अगला टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गई.
इस दौरान राजमार्ग के किनारे चल रहे तीन युवा भी इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से एक युवा को टक्कर लग गई. इसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान उसमे भरे तारों के बण्डल सड़क पर बिखर गए. दुर्घटना होने के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश के बाद भी भूजल स्तर गिरा, 302 ब्लॉक में से 219 डॉर्कजोन
घटना की सूचना मिलने पर रामदेवरा थाना से हैड कांस्टेबल अर्जुनराम विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौका निरीक्षण किया. इस दौरान पिकअप को जब्त कर चालक की तलाश शुरू की गई है. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर NHAI के क्रेन चालक कालू सिंह मौके पर पहुंचे और वाहन को सीधा करने का कार्य शुरू किया है.
खबरें और भी हैं...
युवक को बेरहमी से पीटा, फिर सिर के बाल काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल