चिकित्साकर्मी गांव-ढाणी तक पहुंचकर लंपी रोग से प्रभावित पशुओं का उपचार कर औषधि किट देंगे. इस दौरान पशुपालकों को साफ-सफाई और अन्य बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जागरुक करेंगे और ज्यादा गंभीर पशुओं को उच्च पशु अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे.
Trending Photos
Bhinmal: जालोर ज़िले के भीनमाल राजकीय पशु चिकित्सालय में क्षेत्र में गोवंश में फैली लंपी स्कीन बिमारी के रोकथाम और उपचार के लिए विधायक मद से पशुपालन विभाग द्वारा खरीदी गई. दवाइयों का विधायक पूराराम चौधरी की मौजूदगी में पशुपालकों को वितरण किया.
चिकित्साकर्मी गांव-ढाणी तक पहुंचकर लंपी रोग से प्रभावित पशुओं का उपचार कर औषधि किट देंगे. इस दौरान पशुपालकों को साफ-सफाई और अन्य बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जागरुक करेंगे और ज्यादा गंभीर पशुओं को उच्च पशु अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे.
यह भी पढे़ं- सांचोर: एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण, दिए विशेष निर्देश
पशुपालकों को दवाई वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि गोवंश में अचानक फैली बिमारी से कई गोवंश कालग्रसित हुए लेकिन क्षेत्र में पशुपालन विभाग और गो सेवकों की तत्परता से गोवंश को समय पर इलाज और दवाई मिलने से राहत मिल पाई. उन्होंने कहा कि गोवंश के लिए किसी भी समय मदद के लिए तैयार है. उन्होंने क्षेत्र में लंपी बिमारी पर रोकथाम और उपचार के लिए पशुपालन विभाग की टीमों के प्रयासों की सरहाना की.
क्या बोले विधायक
विधायक ने बताया कि लंपी बीमारी से पीड़ित गायों को स्वस्थ गायों से दूर रखा जाए तो इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है. यह बीमारी गायों से आदमी में नहीं फैलती है. इसलिए गौ सेवा करने के लिए लोग आगे आएं. इसके बाद विधानसभा क्षेत्र में पशुपालाकों को दवाई किट वितरण के लिए दवाई रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
नोडल अधिकारी डॉ. गिरधर सिंह सोढ़ा ने बताया कि विधायक मद से गोवंश में फैली लंपी बिमारी के इलाज और रोकथाम के लिए दवाइयां खरीदने के लिए 10 लाख के बजट दिया गया. पशुपालन विभाग हर गांव में पहुंचकर इन दवाईयों वितरण पशुपालकों करेगा. इस मौके डॉ. राजीव जीनगर, डॉ. रामकेश गुर्जर, डॉ. जवानाराम, सांवलाराम, जयशंकर अवस्थी, मोहनलाल खींचड, गोपाल चौधरी, दलाराम चौधरी, गजेन्द्र चौहान, धमेन्द्र और सुरेश सहित कई लोग मौजूद रहे.