भीनमाल: 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 200 खिलाड़ी ले रहे भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1452331

भीनमाल: 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 200 खिलाड़ी ले रहे भाग

Bhinmal, Jalore News: राजस्थान के जालोर के भीनमाल में 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत हो गई है. इस प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें 10 इवेंट कार्यक्रम है. 

भीनमाल: 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 200 खिलाड़ी ले रहे भाग

Bhinmal, Jalore News: राजस्थान के जालोर के भीनमाल में 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एथलेटिक (14 वर्ष छात्र) का शुभारंभ हुआ. भीनमाल में आयोजित प्रतियोगिता पूर्व विधायक डॉ समरजीत सिंह राठौड़ की मौजूदगी में हुआ. इस दौरान पूर्व विधायक डॉ समरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि खेलकूद से जहां लोगों में सामाजिक सामंजस्य स्थापित होता है. 

वहीं प्रतिभाओं को अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलता है. खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. इससे एक तरफ शारीरिक विकास होता है, तो दूसरी तरफ भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. मात्र उन्हें अच्छे प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की जरुरत है. खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए. इसमें बिना किसी भेदभाव के और परिणाम पर ध्यान नहीं देते हुए खेल भावना पर ध्यान देना चाहिए. 

सीबीईओ खंगार सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें 10 इवेंट कार्यक्रम है. इस अवसर पर आरपी नारायण सिंह राव ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन अर्जुन कुमार जीनगर ने किया. इस अवसर पर नंदकिशोर वैष्णव, पंकज कुमार, रेणुका, भजना बाई, महेंद्र बंजारा, तेजपाल सिंह, दिनेश कुमार, लादूराम, मालमसिंह, रुक्मण सिंह, अर्जुन बालोत आदि उपस्थित रहे. 

इसी प्रकार रानीवाड़ा के दहीपुर में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्र-छात्रा का समापन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रधान महादेवा राम देवासी थे. अध्यक्षता गजेंद्र कुमार देवासी ने की है. नेट बॉल छात्र वर्ग में प्रथम स्थान राउप्रावि भोड़ों की ढाणी धानोल, दूसरे स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवाडिया और तीसरे स्थान पर माधव विद्या मंदिर दईपुर ने हासिल किया. 

छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल रानीवाड़ा, दूसरे स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवाडिया और तीसरे स्थान पर संतोष विद्या भारती जाखड़ी ने प्राप्त किया. वहीं स्काय मार्शल आर्ट में निकिता कुमारी, वर्षा कुमारी, लक्ष्यराज सिंह माधव विद्या मंदिर दहीपुर ने और संतोष विद्या भारती के महेश कुमार ने अपने भार वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. 

यह भी पढ़ें - Bharatpur News: राज्यमंत्री जाहिदा खान का काफिला रोकने का मामला, मकानों पर लगाए गए लाल निशान

इस दौरान मंजी राम चौधरी पंचायत समिति सदस्य, सवदा राम चौधरी सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत दहीपुर, कांग्रेस यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष बाबूराम देवासी सहित ग्रामीण मौजूद रहे. इसके अलावा जसवन्तपुरा केनिकटवर्ती पंसेरी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरणि यो का धोरा में चल रही 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ. 

समारोह के मुख्य अतिथि उप प्रधान भैरसिंह थे. अध्यक्षता गजेंद्र देवासी सीबीईई रानीवाड़ा ने की है. वहीं सीबीईओ त्रिकमाराम देवासी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. अतिथियों को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि भैरसिंह ने कहा कि खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता हैं और शरीर के लिए खेल खेलना जरूरी है. आयोजक कमेटी ने सभी का आभार व्यक्त किया है.

Reporter: Dungar Singh

खबरें और भी हैं...

मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा

Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि के सिंगल लोगों को मिल जाएगा लवमेट, कुंभ को मिलेगा जीवनसाथी का प्यार

शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया

Trending news