सांचोर क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 68 पर बदमाशों द्वारा एक पक्ष के लोगों पर हमला करने मे मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है.
Trending Photos
Sanchore: जालोर जिले के सांचोर क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 68 पर बदमाशों द्वारा एक पक्ष के लोगों पर हमला करने मे मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी सुरेशकुमार पुत्र भूराराम विश्नोई पुलिस थाना क्षेत्र घोरीमन्ना से गिरफ्तार किया है. साथ वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. बतादें कि चौरा गांव में प्लॉट के विवाद को लेकर कालूराम और भूराराम के बीच लड़ाई हुई थी.
यह भी पढ़ें- उदयपुर की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी देने की मांग
इस घटना के दौरान कुछ बदमाशों के द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी और ईको गाड़ी से टक्कर मारकर रूगनाथराम पुत्र रामचन्द्र विश्नोई का अपहरण करके गाड़ी में डालकर कुछ समय बाद पीड़ित रुगनाथराम को सरहद कारोला में पटककर फरार हो गए थे. घटना की सूचना पर थानाधिकारी प्रवीण कुमार मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित को उपचार के लिये मेडिप्लस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.
पीड़ित द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान करने और आरोपियों की मौजूदगी का पता लगाने के प्रयास कर विभिन्न स्थानों पर दबिशें देकर मुख्य आरोपी सुरेश कुमार पुत्र भूराराम विश्नोई पुलिस थाना झाब के सरहद कातरला पुलिस थाना घोरीमन्ना जिला बाड़मेर में एक ढाणी पर ठहरने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस मय जाब्ता द्वारा दबिश देकर आरोपी सुरेशकुमार पुत्र भूराराम विश्नोई निवासी चोरा पुलिस थाना झाब को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल आरोपी सुरेशकुमार से पूछताछ जारी है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिशे दे रही है.
Reporter: Dungar Singh