Jalore: PTET परीक्षा के आयोजन को लेकर कलेक्टर निशांत जैन ने ली बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1240893

Jalore: PTET परीक्षा के आयोजन को लेकर कलेक्टर निशांत जैन ने ली बैठक

वीसी में कलेक्टर निशांत जैन ने कहा कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और जारी निर्देशा की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें. 

Jalore: PTET परीक्षा के आयोजन को लेकर कलेक्टर निशांत जैन ने ली बैठक

Jalore: जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था और 3 जुलाई को पीटीईटी परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर निशांत जैन और जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने आयोजित वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से शांति व्यवस्था बनाए रखने और पीटीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. 

वीसी में कलेक्टर निशांत जैन ने कहा कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और जारी निर्देशा की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें. 

जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही. 

पीटीईटी परीक्षा के आयोजन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
कलेक्टर निशांत जैन ने जिले में 39 परीक्षा केन्द्रों पर 3 जुलाई, रविवार को पीटीईटी परीक्षा-2022 के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय जालोर, आहोर और सायला उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित 39 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक पीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए 4 उड़नदस्तों का गठन किया गया है. 

वीसी के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उपखण्ड अधिकारी दिनेशचंद धाकड़, उप पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह चारण सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे. 

Reporter- Dungar Singh

यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder Case: तालिबानी हॉरर वीडियो देखने का था क्रेज, आईएसआईएस था आइडल

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news