जिला कलेक्टर निशांत जैन ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार कर आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें.
Trending Photos
Jalore: जिला कलेक्टर निशांत जैन ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार कर आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें. जिला कलेक्टर जिले में पहले से संचालित नवाचारों की समीक्षा एवं नवीन नवाचार कार्यक्रमों की कार्ययोजना निर्माण के संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंनें जिले में नवाचार के तहत पहले से संचालित स्कूटी सिखाओ-आत्मविश्वास जगाओ एवं निरोगी लाडली सहित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिलेभर में ग्राम पंचायतों को योजना से शत-प्रतिशत लाभांवित करने, आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों के सौन्दर्यकरण, एनीमिया से ग्रसित बालिकाओं के स्वास्थ्य सुधार के संबंध में अभियान चलाकर बालिकाओं के पोषण स्वास्थ्य में सुधार करने, संवाद कार्यक्रम के तहत सरकारी छात्रावासों में मार्गदर्शन कार्य से अधिकारी जुड़कर छात्रों को प्रेरित कर उनका पथ प्रदर्शन करने तथा मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत वीकेंड कोचिंग व कैरियर काउंसलिंग संबंधी नवाचारों के संबंध में चर्चा करते हुए नवाचारों के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाने के साथ ही नियमित कार्यशालाओं के आयोजन करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में प्रथम शत-प्रतिशत बीमित ग्राम पंचायत ‘‘नरसाणा मॉडल’’ के नवाचार की तर्ज पर ‘‘चिरंजीवी जालोर’’ के तहत जिलेभर में भामाशाहों के सहयोग से और भी ग्राम पंचायतों के शत-प्रतिशत बीमा पंजीकरण करवाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे जिससे राज्य सरकार की मंशा अनुरूप आमजन को स्वास्थ्य बीमा से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सकें.
उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न आवासीय विद्यालयों में ‘‘संवाद कार्यक्रम’’ के माध्यम से अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनकी समस्याओं के निराकरण के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने की बात कही. उन्होंने जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनावाड़ी केन्द्र बनाने की दिशा में कार्य करते हुए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने की नवाचार कार्ययोजना के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए.
बैठक में जिले में नवाचार गतिविधियों को लेकर आयोजित बैठक में मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कैरियर काउंसलिंग एवं कोचिंग की कार्यशाला आयोजित किए जाने को लेकर चर्चा हुई जिससे युवाओं को कैरियर के संबंध में उचित मार्गदर्शन एवं परामर्श मिल सकेगा.
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चूण्डावत, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, कलेक्ट्रेट के लेखाधिकारी शैलेन्द्र चारण, प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
Report- Dungar Singh
यह भी पढ़ें- खंडार के नरोला-मीनाखेड़ी सड़कमार्ग पर फिसली तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें