Jalore: मिशन संवाद के तहत संवाद क्लासेस हुईं शुरू, शाम को लगेंगी विशेष कक्षाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1563788

Jalore: मिशन संवाद के तहत संवाद क्लासेस हुईं शुरू, शाम को लगेंगी विशेष कक्षाएं

Jalore News: जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में नवाचार कार्यक्रम “मिशन संवाद” के तहत नवीन पहल करते हुए “संवाद क्लासेस” बुधवार से प्रारंभ की गई है. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छात्राओं को अध्यापन करवाया जाएगा.

 

Jalore: मिशन संवाद के तहत संवाद क्लासेस हुईं शुरू, शाम को लगेंगी विशेष कक्षाएं

Jalore, Ahore: जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में नवाचार कार्यक्रम “मिशन संवाद” के तहत नवीन पहल करते हुए “संवाद क्लासेस” बुधवार से प्रारंभ की गई है. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आगे बढ़कर सावित्री बाई फुले कन्या महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास में विशेष संध्याकालीन कक्षाओं का आयोजन कर छात्राओं को अध्यापन करवाया जाएगा.

“संवाद क्लासेस” के शुंभारंभ के अवसर पर जिला कलक्टर निशांत जैन ने छात्रावास पहुंच छात्राओं से संवाद करते हुए बताया कि इस नवीन प्रयास से छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी एवं उनका मनोबल बढ़ेगा और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया उपस्थित रहीं. “संवाद क्लासेस” के तहत प्रतिदिन संया 04:45 से 05:45 बजे और 6 से 7 बजे के मय दो कक्षाओं का आयोजन कर सोमवार से शुक्रवार को नियत टाइम टेबल के अनुरूप अधिकारियों द्वारा पढ़ाया जायेगा.

संवाद क्लासेस के तहत अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी द्वारा प्राचीन भारत का इतिहास, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मण सिंह द्वारा हिन्दी विषय, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक निमिता नारवाल द्वारा राजनिति विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाषचंद्र मणि द्वारा आधुनिक और  मध्य कालीन भारत का इतिहास, जिला परिषद वित्त और लेखा विभाग के परियोजना अधिकारी रमेश वर्मा द्वारा राजस्थान कला व संस्कृति, जिला कोषाधिकारी हमीरा राम मेघवाल द्वारा भारत और विश्व का भूगोल, राजीविका की कार्यक्रम समन्वयक चिदम्बरा परमार द्वारा राजस्थान का भूगोल, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ललित मेवाड़ा द्वारा समसामयिकी, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक अशोक विश्नोई द्वारा गणित एवं रिजनिंग एवं व्याख्यता पीपाराम सिंघल द्वारा अंग्रेजी विषय छात्राओं को पढ़ाया जायेगा.

Trending news