जालोर: इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का शुभारंभ,सीएम गहलोत ने कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1726680

जालोर: इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का शुभारंभ,सीएम गहलोत ने कही ये बड़ी बात

जालोर न्यूज: राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया.इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है.

जालोर: इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का शुभारंभ,सीएम गहलोत ने कही ये बड़ी बात

Jalore: सीएम अशोक गहलोत सोमवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार बचत, राहत, बढ़त की सोच के साथ नीतियां एवं कार्यक्रम बना रही है. महंगाई वर्तमान में देश की बड़ी समस्या है. आमजन महंगाई की मार से त्रस्त है. राज्य सरकार जनता पर मंहगाई का बोझ कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि लोगों को बढ़ती कीमतों के कारण गैस सिलेण्डर खरीदने में कठिनाई हो रही है. इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के माध्यम से राज्य सरकार 1140 रुपये तक का सिलेण्डर 500 रुपये में उपलब्ध करा रही है,साथ ही आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए किए गए वादे पूरे कर रही है.

60 करोड़ रुपये के लाभ का हस्तातंरण

उन्होंने बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के खातों में 60 करोड़ रुपये के लाभ का हस्तातंरण किया. जालोर जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम निजी होटल में आयोजित किया गया. जिसमें सैकड़ों लाभार्थियों ने भाग लिया. जिले में 38115 लाभार्थियों के बैंक खातों में 1 करोड़ 63 लाख 31 हजार 199 रुपयों की राशि का हस्तांतरण किया गया.

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर निशान्त जैन के साथ अन्य मौजूद

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर निशान्त जैन, भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी,विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एम.के.व्यास, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, जिला परिवहन अधिकारी सी.एल.मालवीय, राजीविका की डीपीएम चिदंबरा परमार, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक सुभाष मणि,जालोर विकास अधिकारी दिनेश गहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि-अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: पायलट- गहलोत पर बोलने से बचे डोटासरा, वसुंधरा और राजेंद्र सिंह राठौड़ को लेकर दिया विवादित बयान

ये भी पढ़ें- भरी महफिल में बाप ने जोड़े हाथ, पैरों में गिर पड़ा, फिर भी प्रेमी संग चली गई बेटी, रुला देगा Video

Trending news