मैराथन नगर परिषद से रवाना होकर कलेक्ट्रेट, आहोर चौराहा होते हुए जिला स्टेडियम में समापन हुई. समापन स्थल शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में अतिथियों द्वारा गांधी दर्शन विचार से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया.
Trending Photos
Jalore: जिले में 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती से 8 अक्टूबर तक मनाये जा रहे गांधी सप्ताह के तहत 7 अक्टूबर, शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने नगर परिषद जालोर परिसर से ‘पीस मैराथन’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
मैराथन नगर परिषद से रवाना होकर कलेक्ट्रेट, आहोर चौराहा होते हुए जिला स्टेडियम में समापन हुई. समापन स्थल शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में अतिथियों द्वारा गांधी दर्शन विचार से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने गांधी दर्शन पर विचार रखते हुए गांधीजी के आदर्श जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने पीस मैराथन में श्रेष्ठ स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हमेशा प्रतियोगिता में स्वच्छ प्रतिस्पर्द्धा की भावना के साथ ही भाग लेने की बात कही.
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भजनलाल विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्रीराम गोदारा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश विश्नोई एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक चन्दनसिंह चम्पावत ने गांधी जीवन पर विचार रख उनके द्वारा बताये गये अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही.
जिला स्टेडियम के भगवतसिंह, डॉ. महेश्वरपालसिंह, हीराराम सोलंकी व राजेन्द्र गुर्जर ने मैराथन दौड़ के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर वर्ग में प्रथम शंकर देवासी, द्वितीय स्थान राजेन्द्र देवासी व तृतीय स्थान पर जगाराम देवासी रहे. इसी तरह जूनियर वर्ग में क्रमशः कुसुम सुथार, आयुश गुप्ता व विहान सक्सेना ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इ
स मौके वीर वीरमदेव महाविद्यालय के प्राचार्य अर्जुनसिंह उज्ज्वल, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी रतनसिंह मंडलावत, शिवदत्त आर्य, आत्मरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक प्रीतमसिंह राठौड़, गलबाराम गर्ग, महावीर सैन सहित मैराथन दौड़ में राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय व राउमावि विद्यालय आहोर रोड़ के 50-50 विद्यार्थी, आत्मरक्षा स्टेडियम के 40 विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट ने भाग लिया.
Reporter-Dungar Singh
यह भी पढ़ेंः