Jalore: कृषि विज्ञान केंद्र केशवना में वर्चुअल माध्यम से पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1399860

Jalore: कृषि विज्ञान केंद्र केशवना में वर्चुअल माध्यम से पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन

कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आई. एस. नरुका ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जोगेश्वर गर्ग रहे.

Jalore: कृषि विज्ञान केंद्र केशवना में वर्चुअल माध्यम से पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन

Jalore: कृषि विज्ञान केंद्र केशवना में सोमवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम “पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022“ का वर्चुअल माध्यम से लाइव टेलीकास्ट किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आई. एस. नरुका ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जोगेश्वर गर्ग रहे. साथ ही मंडल रेल उपभोगकर्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य भवानी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम की रूपरेखा डॉक्टर  विकास कुमार एवं कार्यक्रम का संचालन मौसम वैज्ञानिक आनंद शर्मा द्वारा किया गया.

कार्यक्रम के दौरान जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में अवगत कराया. साथ ही सरकार के किसानों के प्रति प्रयासों जैसे नैनो यूरिया, एफपीओ आदि के बारे में बताते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया. भवानी सिंह ने भी किसानों को खेती में कम उर्वरक एवं कृषि में नवीन समृद्ध तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया.

पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का सीधा प्रसारण एवं प्रधानमंत्री का संबोधन केंद्र में ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किया गया. ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की गयी. साथ ही उन्होंने कृषि सम्बन्धी अनेक जानकारियां साझा की. उन्होंने “भारत यूरिया बैग्स” को लॉन्च किया जो “भारत“ ब्रांड के विक्रय किये जाएंगे.

कार्यक्रम के अंत में वैज्ञानिक कृषक संवाद का भी आयोजन किया गया. जिसमें डॉ दिलीप कुमार ने एफपीओ बनाने उससे सम्बंधित सभी मार्केटिंग गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी. डॉ पवन पारीक ने बागवानी में उचित उर्वरक प्रबंधन की जानकारी दी. साथ ही वैज्ञानिक बिरम सिंह गुर्जर द्वारा किसानों की खेती से सम्बंधित समस्याओं को सुलझाया.

कार्यक्रम के समापन में आनंद शर्मा ने सबका आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में लगभग 150 किसानों ने भाग लिया. गौरतलब है की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसमें छोटे और सीमान्त किसानों को 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

Reporter-Dungar Singh

ये भी पढ़ें- देश में अब पहली बार मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होगी, हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल ने तैयार की MBBS की तीन किताबें

Trending news