सांचोर: नर्मदा नहर परियोजना में टेल तक पानी पहुंचाने को लेकर चल रहा किसानों का धरना खत्म, मंत्री ने जूस पिलाकर तुड़वाई भूख हड़ताल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1440397

सांचोर: नर्मदा नहर परियोजना में टेल तक पानी पहुंचाने को लेकर चल रहा किसानों का धरना खत्म, मंत्री ने जूस पिलाकर तुड़वाई भूख हड़ताल

Sanchore, Jalore News: राजस्थान के जालोर में नर्मदा नहर परियोजना में टेल तक पानी पहुंचाने को लेकर किसानों ने धरना खत्म कर दिया है और राज्यमंत्री विश्नोई ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल भी समाप्त करवा दी है.

 

सांचोर: नर्मदा नहर परियोजना में टेल तक पानी पहुंचाने को लेकर चल रहा किसानों का धरना खत्म, मंत्री ने जूस पिलाकर तुड़वाई भूख हड़ताल

Sanchore, Jalore News: राजस्थान के जालोर में नर्मदा नहर परियोजना की वितरिकाओं में टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर सांचौर में किसानों का दो जगह चल रहा धरना और अनशन राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई और नर्मदा के चैयरमैन राव मोहन सिंह के आश्वासन पर समाप्त हो गया. भूख हड़ताल पर बैठे 5 किसानों को राज्यमंत्री विश्नोई ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई.

इस दौरान राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि शुक्रवार को नर्मदा नहर के अध्यक्ष राव मोहन सिंह के साथ गुजरात के अहमदाबाद में नर्मदा नहर परियोजना गुजरात के मुख्य अभियंता आरके झा से मुलाकात कर राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी देने की बात रखी थी, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि राजस्थान को उनके हिस्से का पूरा पानी दिया जाएगा, इसके बाद आज किसानों को आश्वासन देकर अनशन खत्म करवाया है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में ऐसे लीक हुआ वनरक्षक परीक्षा का पेपर, हाथ से लिखे गए हैं पूरे 62 सवाल

इसके साथ रही उन्होंने कहा कि अब नए सिरे से बाराबन्दी की जाएगी, जिसके तहत सबसे पहले टेल और उसके बाद बीच वाले किसान और सबसे अंतिम में हेड वाले किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा. राव मोहनसिंह ने कहा कि नर्मदा के पानी को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, गुजरात में अधिकारियों से वार्ता करके 2100 क्यूसेक पानी देने की मांग की है, जिसके बाद अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी दिया जाएगा, ऐसे में नई बाराबंदी से किसानों को पूरा पानी दिया जाएगा.

Reporter: Dungar Singh

खबरें और भी हैं...

Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण

CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात

ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल

Trending news