भगवा झंडे को तोड़ने पर तीन आरोपी गिरफ्तार, अफवाहों में ना पड़ने की अपील
Advertisement

भगवा झंडे को तोड़ने पर तीन आरोपी गिरफ्तार, अफवाहों में ना पड़ने की अपील

जालोर के अस्पताल चौराहा पर लगे भगवा ध्वज को असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

 

भगवा झंडे को तोड़ने पर तीन आरोपी गिरफ्तार, अफवाहों में ना पड़ने की अपील

Jalore: जालोर के पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अस्पताल चौराहा पर लगे भगवा ध्वज को तोड़ने की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि, जालोर के अस्पताल चौराहा पर लगे भगवा ध्वज को असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था, ऐसे में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने मामले को गंभीरता लिया. 

कोतवाली पुलिस ने अरमान खां पुत्र रमजान खां निवासी किले की घाटी जालोर, मैन्सुर अहमद पुत्र असगर खां और मोहम्मद असलम पुत्र मैन्सुर अहमद जातियान मोयला मुसलमान निवासीयान अस्पताल चौराहा जालोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के विरुध मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इधर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने आमजन से पुलिस द्वारा किसी भी असमाजितत्वों के अफवाहों में नहीं आने की अपील की.

Reporter- Dungar Singh Rathor

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

अन्य खबरें पढ़ें- आर्मी कैंप में घुसे आतंकी, दोनों तरफ हुई मुठभेड़ में झुंझुनूं के जवान हुए शहीद

Trending news