JHALAWAR NEWS: शिक्षा मंत्री के निर्देश की हुई अवमानना, खेल मैदान से अतिक्रमण नहीं हटने से नाराज छात्र धरने पर बैठे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2408664

JHALAWAR NEWS: शिक्षा मंत्री के निर्देश की हुई अवमानना, खेल मैदान से अतिक्रमण नहीं हटने से नाराज छात्र धरने पर बैठे

JHALAWAR NEWS: झालावाड़ के न्यू ब्लॉक स्कूल के खेल मैदान पर दबंगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को 24 घंटे के भीतर हटाने के कल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदेश दिए थे. उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण अमेठा को सख्ती से निर्देश दिए, जिनका पालन नहीं किया गया.

 

JHALAWAR NEWS: शिक्षा मंत्री के निर्देश की हुई अवमानना, खेल मैदान से अतिक्रमण नहीं हटने से नाराज छात्र धरने पर बैठे

JHALAWAR NEWS: झालावाड़ के न्यू ब्लॉक स्कूल के खेल मैदान पर दबंगों द्वारा किए गए, अतिक्रमण को 24 घंटे के भीतर हटाने के कल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण अमेठा को सख्ती से निर्देश दिए थे. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा खेल मैदान को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में न्यू ब्लॉक स्कूल के छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आज स्कूल के खेल मैदान पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

छात्रों ने जाहिर की नाराजगी

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है, कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने जब एक दिन पूर्व ही खेल मैदान को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाने हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण अमेठा से कहा था कि अगले 24 घंटे में छात्रों तथा पुलिस जाप्ते को लेकर खेल मैदान पहुंचे और वहां मौजूद अवैध अतिक्रमण को हटाकर खेल मैदान को मुक्त कराकर विद्यालय प्रशासन को सौंप दे.

निर्देश की अभेलना की

लगता है शिक्षा मंत्री का निर्देश भी जिला प्रशासन के लिए कोई मायने नहीं रखता. मंत्री मदन दिलावर के निर्देश को प्रशासन ने आज दूसरे दिन हवा में उड़ा दिया. ऐसे में नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं तथा न्यू ब्लॉक स्कूल के छात्रों ने विद्यालय में अध्ययन का बहिष्कार कर दिया तथा खेल मैदान पहुंचकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों के प्रदर्शन के बावजूद भी जिला प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा प्रदर्शनकारी छात्रों से संपर्क करने नहीं पहुंचा.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छात्रों से मिले

सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा न्यू ब्लॉक स्कूल के खेल मैदान पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं से बातचीत की. एएसपी चिरंजीलाल मीणा की समझाईश के बाद छात्र नेताओं ने प्रदर्शन को सोमवार तक के लिए टाल दिया. एबीवीपी के प्रदेश पदाधिकारी पुष्पेंद्र नागर ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर आज बाहर है तथा जिला कलेक्टर महोदय भी वीसी में है.

ये भी पढ़ें-Weather Update: राजस्थान में मानसून फिर मचाएगा तबाही! इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news