झालावाड़ नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड है. करीब डेढ़ महीने पहले प्रदीप सिंह राजावत ने सभापति का पद संभाला है. अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी सभापति प्रदीप सिंह राजावत बखूबी निभा रहे हैं और शहर के विकास को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए कार्य योजना तैयार कर दी गई है.
Trending Photos
Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड है. करीब डेढ़ महीने पहले प्रदीप सिंह राजावत ने सभापति का पद संभाला है. अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी सभापति प्रदीप सिंह राजावत बखूबी निभा रहे हैं और शहर के विकास को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए कार्य योजना तैयार कर दी गई है. बात शहर की स्वच्छता की हो या अतिक्रमण मुक्त झालावाड़ की या फिर शहर की सड़कों पर बैठे मवेशियों की, सभी समस्याओं का निस्तारण झालावाड़ नगर परिषद द्वारा सभापति प्रदीप सिंह राजावत के नेतृत्व में बखूबी किया जा रहा है.
सभापति ने बताया कि झालावाड़ नगर परिषद की ओर से झालावाड़ शहर में पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे. इसमें प्रत्येक वार्ड में जनता से जुड़े कार्य किए जाएंगे. वार्डों में टूटी सड़कें, उखड़े नाली-पटान को दुरुस्त करवाया जाएगा. इन कामों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने बताया कि सभी पार्षदों से उनके वार्डों में विकास कार्यों के बारे में राय ली गई है. इसके बाद प्राथमिकता से कार्य करवाए जाएंगे.
शहर की सड़कों को जगमग करने के लिए नगर परिषद ने हाल में एक हजार नई रोड लाइटें खरीदी हैं. इसको लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. नगर परिषद झालावाड़ का प्रयास है कि त्यौहारी सीजन में शहर की एक भी सड़क पर अंधेरा नहीं रहे. साथ ही, खराब रोड लाइटों को भी प्राथमिकता से दुरुस्त करवाया जा रहा है. प्रतिदिन रिपोर्ट ली जा रही है कि कितनी रोड लाइटें दुरुस्त की गई हैं.
उधर शहर की सड़कों को साफ-सुथरा रखने के लिए भी नगर परिषद झालावाड़ द्वारा विशेष प्रयास किए गए और करीब 1 करोड़ रुपये कीमत के स्वच्छता वाहनों की खरीद की गई है, जिसमें स्वीपर वाहन भी शामिल है. इन वाहनों के माध्यम से सिटी फोरलेन की काम समय में बेहतर सफाई की जा सकेगी, तो वही कचरा निस्तारण के लिए डोर टू डोर वाहनों को पहुंचाया जा रहा है. शहर के नागरिकों को व्यापारियों को डस्टबिन रखने के लिए पाबंद किया गया है. शहर के सिटी फोरलेन के बीच के डिवाइडर को भी पौधे लगाकर शहर की हरियाली और सुंदरता को बढ़ाने के प्रयास किए गए, तो वही इन पौधों के लगातार संरक्षण की भी व्यवस्था की गई है.
15 साल बाद आवासीय कॉलोनी
सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने बताया कि नगर परिषद की ओर से डेढ़ दशक बाद आवासीय कॉलोनी लांच की जा रही हैं. इसके आवेदन जल्द आमंत्रित किए जाएंगे. जमीन तय हो गई है. नगर परिषद झालावाड़ द्वारा प्रधानमंत्री जन आवास योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है. झालावाड़ नगर परिषद द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बीते डेढ़ माह में 450 पट्टे जारी करवाए गए हैं. इसके साथ ही शहर के नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में पट्टे बनवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जालोर नगर परिषद द्वारा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के क्रियान्वयन में भी बेहतर कार्य किया गया और जरूरतमंदों को ब्याज रहित लोन देने में अग्रणी भूमिका निभाई गई है.
इधर शिकायत, उधर समाधान
सभापति राजावत ने बताया कि नगर परिषद झालावाड़ में उनके द्वारा खास नवाचार करते हुए हेल्पलाइन शुरू की गई है, जहां जितनी भी शिकायतें दर्ज होती है, उनका तत्काल समाधान करवाने का प्रयास किया जा रहा है. हेल्पलाइन डेस्क पर बैठे कर्मचारी शिकायतकर्ता की शिकायत लिखने तक में मदद करते हैं और किस शाखा को यह शिकायत भेजनी है, उसकी जानकारी देते हैं.
नगर परिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारी भी पूरी शिद्दत से काम कर रहे हैं. समन्वित प्रयासों से ही जनता को अधिक से अधिक राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. पार्षदों से भी सतत रूप से चर्चा की जा रही है.
दुकानदारों को भी करेंगे पाबंद
व्यापारियों की ओर से दुकानों के आगे 10-12 फीट तक सामान फैलाने से रास्ते सिकुड़ गए हैं. इससे लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी होती है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए व्यापारियों को निर्धारित से आगे दुकानों के सामान नहीं रखने के लिए पाबंद किया गया है. इसके बाद भी नहीं मानने पर कार्रवाई की जाएगी. व्यापार संघों से भी व्यवस्था बनाने के लिए सहयोग की अपील की गई है. बाजारों में आवागमन सुगम होगा तो ग्राहकी बढ़ेगी.
सभापति प्रदीप सिंह राजावत के नेतृत्व में नगर परिषद प्रशासन द्वारा बाढ़ के दौरान तो विशेष सराहनीय कार्य किए गए हैं. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों को जहां एक और आश्रय स्थल उपलब्ध कराए गए तो वही बाढ़ के बीच फंसे लोगों तत्व के माध्यम से भोजन के पैकेट भी भिजवाए गए. बाढ़ के दौरान तेज पेयजल सप्लाई लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी. ऐसे में नगर परिषद की जिम्मेदारी ना होने के बावजूद सभापति प्रदीप सिंह राजावत द्वारा फायर मशीनों के माध्यम से पेयजल के लिए जूझ रही कालोनियों में पानी भिजवाया गया और लोगों को पेयजल की राहत दी गई.
नगर परिषद के सफाई कर्मियों को भी पहले समय पर वेतन नहीं मिलता था, लेकिन प्रदीप सिंह राजावत द्वारा पदभार संभालने के बाद से ही सफाई कर्मियों को प्रतिमाह समय पर वेतन मिल रहा है. ऐसे में अब सफाई कर्मियों से बेहतर कार्य भी लिया जा रहा. झालावाड़ शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों का आतंक रहा है. ऐसे में नागरिकों द्वारा भी यह समस्याएं लगातार सामने आ रही थी, जिसका समाधान भी नगर परिषद प्रशासन द्वारा बेहतर तरीके से शुरू किया गया है और आवारा मवेशियों को गौशाला तक पहुंचाया जा रहा है.
स्वच्छता अभियान
सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने कहा कि त्यौहारी उत्सव में शहर में स्वच्छ नजर आए. इसके लिए नगर परिषद की ओर से शहर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है. सभापति ने कलेक्टर की ओर से सफाई पर निगरानी के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगाने की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि कलेक्टर का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है. झालावाड़ नगर परिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने विश्वास जताया है कि आने वाले दिनों में शहर के विकास को नए आयाम तक पहुंचाया जाएगा. हालांकि इन सभी कार्यों में सभापति द्वारा शहर के नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है.
Reporter- Mahesh Parihar
झालावाड़ कीअन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
BJP नेता को मिला 'सर तन से जुदा' का धमकी भरा लेटर, लिखा- तेरे 56 टुकड़े किए जाएंगे
IAS टीना डाबी की मार्कशीट हो रही वायरल, जानिए 12th में मिले थे कितने नंबर