Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में पुलिस बड़ी सफलता हासिल की है. एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर फरार आरोपी को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से हमले में प्रयुक्त की गई तलवार और देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है.
Trending Photos
Rajasthan News: झालावाड़ जिले के भालता थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा गांव में गत 3 जनवरी को अलाव ताप रहे दो लोगों पर गांव के ही एक अन्य युवक ने तलवार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था. इस दौरान आरोपी ने देसी कट्टे से हवाई फायर भी की थी. घटना की सूचना मिलने के बाद से भालता थाना पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई थी. मामले में सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने आरोपी मनोहर सिंह तंवर निवासी महुआखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद हमले में प्रयुक्त की गई तलवार और देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है.
पुरानी रंजिश के चलते अलाव ताप रहे युवक पर किया था जानलेवा हमला
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि गत 3 जनवरी को भालता थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव में गोवर्धन सिंह तथा उसका साथी सतीश अलाव ताप रहे थे. इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर गांव का ही मनोहर सिंह तंवर बाइक से वहां पहुंचा और गोवर्धन सिंह पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें गोवर्धन का हाथ कट गया था और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया, लेकिन वहां से भी उसे बाद में जयपुर रैफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार जारी है. उन्होंने बताया कि हमले के दौरान बीच बचाव का प्रयास कर रहे सतीश पर भी मनोहर सिंह ने हमला कर उसे भी घायल कर दिया था.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन
पुलिस ने सतीश के बयान के आधार पर केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपी मनोहर सिंह की तलाश करने के लिए एक विशेष टिम का गठन किया था, जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए देर शाम उसे महुआखेड़ा के समीप जंगल से दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हमले में प्रयुक्त की गई धारदार तलवार और देसी कट्टा में जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पावटा कस्बे में निकाला जुलूस