Kotputli News: पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पावटा कस्बे में निकाला जुलूस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2057644

Kotputli News: पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पावटा कस्बे में निकाला जुलूस

Rajasthan News: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पावटा कस्बे में स्थित मेडिकल स्टोर में फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लोगों विश्वास बढ़ाने और अपराधियों भय बढ़ाने के लिए अपराधियों का जुलूस भी निकाला. 

Kotputli News: पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पावटा कस्बे में निकाला जुलूस

Kotputli-Behror: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में स्थित प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने पावटा कस्बे में 5 जनवरी देर शाम भोनावास टसकोला रोड पर पुलिया के पास कनिका मेडिकल स्टोर के संचालक और उसके साले के साथ मारपीट कर फायरिंग कर 88 हजार रुपये लूट मामले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार पर 5 हजार और हितेश कुमार पर 3 हजार का इनाम भी रखा था. 

पुलिस ने कस्बे में निकाला आरोपियों का पैदल जुलूस 
मामले में प्रागपुरा थाना प्रभारी राकेश मीणा और पुलिस टीम ने क्षेत्र में भय और आतंक खत्म करने के लिए पुलिस ने बदमाशों को कस्बे में पैदल घुमाया. साथ ही फायरिंग घटनास्थल के पास ले जाकर कर मामले की तस्दीक करवाई. जानकारी के अनुसार, कस्बे के सुभाष चौक से घंटाघर चौक होते हुए कस्बे में दोनों बदमाशों का विराटनगर डीवाईएसपी रोहित सांखला और प्रागपुरा थाना प्रभारी राकेश मीणा ने पैदल जुलूस निकाला. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता ध्यान रखते हुए पुलिस जाप्ता आरोपियों को चारों ओर से घेरे हुए था. 

ग्राणीड़ों की पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा 
इस दौरान कस्बे में इस कार्यवाही की सफलता को लेकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विराटनगर डीवाई एसपी रोहित सांखला और प्रागपुरा थाना प्रभारी राकेश मीणा समेत उनकी टीम का स्वागत किया. जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली बहरोड़ रंजीता शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली नेम सिंह के निर्देशन और वृत्ताधिकारी वृत्त विराटनगर रोहित सांखला के सुपरविजन और प्रागपुरा थाना प्रभारी राकेश मीणा के नेतृत्व में प्रागपुरा थाना पुलिस टीम द्वारा फायरिंग और लूट मामले में हितेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी खडब व मुकेश कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी नरसिंहावाली तन खडब को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की. 

ये भी पढ़ें- JCB लेकर पहुंचे लोगों ने बुजुर्ग महिला को बनाया बंधक, विवादित मकान को किया ध्वस्त

Trending news