Jhalawar News: लोकसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी रविवार को दूसरे दिन भी झालरापाटन शहर के दौरे पर रही. यहां उन्होंने एक निजी होटल में प्रमुख पदाधिकारियों, सांसदों के साथ साथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
Trending Photos
Jhalawar News: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी रविवार को दूसरे दिन भी झालावाड़ जिले के दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने झालरापाटन शहर के एक निजी होटल में भाजपा की लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति और कोर कमेटी की बैठक ली. इस मीटिंग में उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरने की बात कही.
आज राजस्थान के झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र की चुनाव प्रबंधन समिति एवं लोकसभा कोर कमेटी की संयुक्त बैठक ली व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ संवाद किया।
ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी के 400 पार के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए राजस्थान की सभी सीटों पर फिर से… pic.twitter.com/99Jo9p8i74
— Meenakashi Lekhi (मोदी का परिवार) (@M_Lekhi) March 10, 2024
इस दौरान उन्होंने झालावाड़ और बारां जिले के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक ली. इसमें उन्होंने चुनावी तैयारी पर फीडबैक भी लिया. इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी बैठक में मौजूद रहे।
बता दें कि बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. जिसमें केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, हम मोदी सरकार के कार्यकाल में जनता के हित में किए गए कार्यों को जनता के बीच लेकर चुनावी समर में उतरने जा रहे हैं .
उन्होंने आगे कहा कि, मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में जनता के हित में बेहिसाब काम किए गए हैं तो वहीं हमारे सांसदों और प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश और देश के विकास में जी तोड़ मेहनत की है । ऐसे में अब जनता के हित में किए गए कार्यों का हिसाब देने का वक्त आ गया है ।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मिशन 400 + को लेकर कहा कि, इस बार मोदी सरकार का 400 पार का नारा है जो साकार होने जा रहा है. वहीं इसी के साथ झालावाड़ सीट पर भी जीत का आंकड़ा बढ़कर अब पांच लाख पार होने जा रहा है।
Visited one of the ancient and finest temples of Rajasthan, the Jhalrapatan Sun Temple.
The temple is a well-protected example of 10th-century temple architecture. Still in worship, it demonstrates continuity for over a thousand years. Similar to the Sun Temple in Konark, this… pic.twitter.com/ieTiAoUngn
— Meenakashi Lekhi (मोदी का परिवार) (@M_Lekhi) March 10, 2024
गौरतलब है कि बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने झालरापाटन के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में भी दर्शन किए. साथ ही मंदिर की वस्तु और शिल्प कला की जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह सहित कई प्रमुख भाजपा नेता साथ मौजूद रहे ।बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी झालावाड़ से कोटा रवाना हो गई.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan live News: राजस्थान के इस जिले में बंद नहीं होंगे पेट्रोल पंप, जानिए बड़ी खबरें