झालावाड़ जिले के पिडावा थाना क्षेत्र के दांता गांव में एसडीएम संतोष मीणा ने कार्रवाई करते हुए किराने की दुकान से बड़ी मात्रा में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की है.
Trending Photos
Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के पिडावा थाना क्षेत्र के दांता गांव में एसडीएम संतोष मीणा ने कार्रवाई करते हुए किराने की दुकान से बड़ी मात्रा में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस विभाग और आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते दांता गांव के सरकारी विद्यालय के पास अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी, जिसका भंडाफोड़ करते हुए एसडीएम ने भारी मात्रा में अवैध शराब के कारोबार का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Day 2022: राजस्थान का स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
एसडीएम संतोष मीणा ने बताया है कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिल रही थी कि दांता गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास किराना की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे स्कूली बच्चों और गांव की महिलाओं को काफी परेशानियां आ रही थी. सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो किराने की दुकान में बड़ी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब रखी हुई थी.
यह भी पढ़ें- रोडवेज कर्मियों के लिए खुशखबरी, सीएम गहलोत की इस घोषणा का 1 अप्रैल से मिलेगा लाभ
जिस पर मौके पर पुलिस को बुलाकर पिपलिया निवासी उमराव सिंह के कब्जे बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब एवं बियर की पेटियों में रखे 651 नग शराब बरामद की गई है. जिसमें मैकडॉनल्ड, व्हिस्की, रॉयल क्लासिक, किंगफिशर आदि की सैंकड़ो बोतलें और क्वाटर शामिल हैं. एसडीएम द्वारा मौके पर बुलाई गई पुलिस ने आरोपी उमरावसिंह को गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि लंबे समय से राजकीय विद्यालय के पास अवैध शराब बेची जा रही थी, जिस पर अभी तक पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई नहीं की थी.
Report- MAHESH PARIHAR