सीएमएचओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, चिरंजीवी योजना को लेकर दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1196183

सीएमएचओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, चिरंजीवी योजना को लेकर दिए निर्देश

झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने मलसीसर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों से क​हा कि चिरंजीवी योजना में सभी सीएचसी स्तर पर चिरंजीवी योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को केसलेश इलाज मिले.  इसके लिए उन्होंने सीएचसी मलसीसर का निरीक्षण कर आईपीडी मरीजों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. 

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने मलसीसर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया

Mandawa: झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने मलसीसर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों से क​हा कि चिरंजीवी योजना में सभी सीएचसी स्तर पर चिरंजीवी योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को केसलेश इलाज मिले.  इसके लिए उन्होंने सीएचसी मलसीसर का निरीक्षण कर आईपीडी मरीजों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. 

साथ ही डॉ. गुर्जर ने सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. डॉ. गुर्जर ने अस्पताल का निरीक्षण कर प्रभारी को चिरंजीवी योजना में ईलाज के लिए आईपीडी मरीजों की संख्या बढ़ाकर शहर के लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. निरीक्षण में चिरंजीवी योजना के जिला सलाहकार डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने योजना के क्रियान्वयन के संबंध में प्रभारी का ओरियंटेशन करवाया और योजना के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बताया. सीएमएचओ ने वॉर्ड में जाकर भर्ती मरीजों से बात कर दवाएं निशुल्क मिलने की जानकारी दी. 

ये भी पढ़ें : अलवर में वाहन चोरी करने आए चोर की लोगों ने पकड़ कर की धुनाई, जमकर उतारा अपना गुस्सा

उन्होंने मरीजों को अत्यधिक गर्मी से बचाव के लिए कूलर पंखों की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. सीएमएचओ ने निरीक्षण में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में दवाओं की उपलब्धता, निशुल्क जांच योजना में की जा रही जांचों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने स्टाफ को मरीजों के साथ सद्व्यवहार अपनाने की बात कही ताकि मरीजों का विश्वास बढ़े. उन्होंने स्टाफ को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से वंचित लोगों के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निर्देशित किया.  साथ ही सीएमएचओ ने संस्थान पर संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिए.

एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा के लिए बीसीएमओ की बुलाई बैठक

इधर, झुंझुनूं में सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने एनसीडी कार्यक्रम में प्रगति की समीक्षा के लिए सीएमएचओ ऑफिस में सभी बीसीएमओ की बैठक बुलाई. मई माहीने में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए. साथ ही घर-घर जाकर सी बैक फॉर्म भरवाने, स्क्रीनिंग बढ़ाने इनकी समय पर ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएमएचओ ने बुहाना, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, खेतड़ी और शहरी क्षेत्र में कम प्रगति होने पर चिंता जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए. बैठक में सभी बीसीएमओ, बीपीएम, यूपीएम सियाराम पूनियां, एफसीएल कन्सलटेंट शीशपाल सैनी ने भाग लिया. 

Report: Sandeep Kedia 

Trending news