पूर्व सरपंच पर फायरिंग करने का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1226900

पूर्व सरपंच पर फायरिंग करने का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं की चैलासी पंचायत के पूर्व सरपंच दिनेश कुमार पर चार दिन के दरमियान दो बार फायरिंग कर जाने से मारने की नाकाम कोशिश का पुलिस ने राजफाश कर दिया है.

पूर्व सरपंच पर फायरिंग करने का मामला

Nawalgarh: झुंझुनूं की चैलासी पंचायत के पूर्व सरपंच दिनेश कुमार पर चार दिन के दरमियान दो बार फायरिंग कर जाने से मारने की नाकाम कोशिश का पुलिस ने राजफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में नवलगढ़ थाने के एक हार्डकोर समेत उसके दो साथियों को नागौर से गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढे़ं- केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर कार्यक्रम, चिकित्सकों का किया सम्मान

नवलगढ़ सीआई सुनिल शर्मा ने बताया कि नवलगढ़ थाने में चैलासी के पूर्व सरपंच दिनेश कुमार ने तीन जनों के खिलाफ 11 जून तथा 14 जून की रात को फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश करने और पांच लाख रूपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में थी. आरोपी पुलिस से छुपते हुए नागौर तक जा पहुंचे. 

नवलगढ़ पुलिस ने नागौर में दो दिन का कैंप करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को प्रारंभिक जानकारी में आरोपियों ने बताया कि पूर्व सरपंच दिनेश कुमार के साथ आरोपी नवलगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 14 निवासी गजेंद्र सिंह उर्फ बंटी जाट, ढाका की ढाणी निवासी विकास ढाका और तोगड़ा खुर्द निवासी धर्मसिंह उर्फ धर्मा जाट के साथ सोने के लेन देन को लेकर हिसाब था. 

इस मामले में एक एफआईआर नवलगढ़ थाने में भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरोपियों के मुताबिक इस एफआईआर में कार्रवाई नहीं हुई. 11 जून की रात को तीनों आरोपी और पूर्व सरपंच का आमना-सामना एक शादी में हो गया. यहां पर पूर्व सरपंच को देखकर आरोपियों के पुराने घाव हरे हो गए, जिसके चतले उन्होंने प्लान बनाकर बलवंतपुरा फाटक के पास गाड़ी को रूकवाया और फायरिंग की. इसके अलावा पांच लाख रूपए की फिरौती मांगी. घटना के बाद पूर्व सरपंच पैसे देने की बजाय पुलिस थाने चला गया.

इससे आरोपियों और गुस्सा आ गया और उन्होंने 14 जून की रात को फिर से फायरिंग कर दी. दोनों फायरिंग की घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए और जगह-जगह छुपते फिरे, लेकिन पुलिस ने नागौर जिले के थांवला थाना इलाके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. 

सीआई सुनिल शर्मा ने बताया कि फिलहाल तीनों आरोपियों को 11 जून की रात को फायरिंग के मुकदमे में गिरफ्तार किया है, जिसकी पूछताछ होने के बाद 14 जून की फायरिंग की एफआईआर पर जांच होगी. आरोपियों वारदात में काम ली गई कार और हथियार बरामद के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

बंटी है हार्डकोर बदमाश और वांटेड
सीआई सुनिल शर्मा ने बताया कि नवलगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 14 निवासी गजेंद्र सिंह उर्फ बंटी पुत्र बजरंगलाल जाट नवलगढ़ थाने का हार्डकोर अपराधी है जो श्रीमाधोपुर और खंडेला थाने का वांटेड भी है. नवलगढ़ और बलारां थाने में इसके खिलाफ पांच मामले दर्ज है. वहीं इसके साथी विकास ढाका पर भी 14 मार्च 2022 का एक मामला दर्ज है.

Reporter: Sandeep Kedia

Trending news