मकान से नकदी और लाखों का सामान चोरी, यहां दिया चोरों नें वारदात को अंजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1240419

मकान से नकदी और लाखों का सामान चोरी, यहां दिया चोरों नें वारदात को अंजाम

बुधवार को किराएदार केड निवासी राकेश कुमार अपने गांव चला गया. वह वापस आया तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे. 

मकान से नकदी और लाखों का सामान चोरी, यहां दिया चोरों नें वारदात को अंजाम

Pilani: झुंझुनूं के चिड़ावा में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चिड़ावा कस्बे में हो रही चोरियों को पुलिस रोकने में नाकाम साबित हो रही है. इस बार चोरों ने मंड्रेला बाईपास चौराहा रोड के पास वार्ड 40 में भगेरिया फार्म हाउस के पास एक घर में चोरी कर 36 हजार नकद और लाखों का सामान पार कर लिया. मकान मालिक दूधवा हाल वार्ड 40 निवासी प्रमोद स्वामी ने बताया कि उन्होंने घर का एक हिस्सा किराए पर दे रखा है.

बुधवार को किराएदार केड निवासी राकेश कुमार अपने गांव चला गया. वह वापस आया तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे. कमरे में जाकर देखा तो दराज में रखे 36 हजार रुपए नकद और एक गैस सिलेंडर गायब मिला. वहीं मकान मालिक प्रमोद का एक सिलेंडर व एक वीसीडी व डीवीडी प्लेयर गायब मिले.

जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है. बता दें कि 27 मार्च 2021 को इसी घर में ढाई लाख के गहने चोरी हो गए थे. इस वारदात का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है.

Reporter-Sandeep Kedia

यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका

उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news