झुंझुनूं के उदयपुरवाटी थाना इलाके के पचलंगी गांव में एक व्यक्ति आग में जिंदा जल गया. जानकारी के मुताबिक पचलंगी गांव के काटली नदी तट पर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर के समीप गांव के ही शिंभू सैनी ने दुकान खोल रखी है, जिसमें वह परचून का सामान रखता था.
Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं के उदयपुरवाटी थाना इलाके के पचलंगी गांव में एक व्यक्ति आग में जिंदा जल गया. जानकारी के मुताबिक पचलंगी गांव के काटली नदी तट पर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर के समीप गांव के ही शिंभू सैनी ने दुकान खोल रखी है, जिसमें वह परचून का सामान रखता था. शिंभू अपनी दुकान में ही एक पानी की छोटी टंकी बनवा रहा था. यह काम गांव का ही मिस्त्री पप्पू कर रहा था, लेकिन दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे शिंभू सैनी दुकान के पास ही बंधी गौधन को बचाने के लिए दौड़ गया.
वहीं उसने पप्पू को बताया कि उसके काउंटर में पैसे पड़े है, जिस पर पप्पू पैसे बचाने के चक्कर में काउंटर से पैसे निकालने गया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उसने पप्पू को अपने आगोश में ले लिया और पप्पू दुकान में ही जिंदा जल गया. घटना की सूचना मिलने पर पचलंगी चौकी प्रभारी एएसाई संतकुमार काजला पहुंचे, जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं, आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
अवैध तेल होने की सूचना
सूत्रों की मानें तो कुछ लोगों ने पुलिस को यहां तक सूचना दी है कि इस दुकान में अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल भी बेचा जाता था. दुकान में अवैध पेट्रोल और डीजल था, जिसके पास बैठे एक व्यक्ति ने बीड़ी पी थी. उसी बीड़ी से डीजल ने आग पकड़ ली और आग ने भयंकर रूप ले लिया. वहीं, दुकान के उपर भी छप्पर लगा हुआ था, जिसने दुकान को आग की भट्टी बना दिया. चंद मिनटों में तो पूरी की पूरी दुकान स्वाहा हो गई.
पहाड़ी ने भी पकड़ ली आग
दुकान में आग की भयावता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुकान के पास पहाड़ी में लगे पेड़ों ने भी आग पकड़ना शुरू कर दिया था, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से आग पहाड़ी पर नहीं फैल पाई. यदि पहाड़ी पर फैल जाती तो काबू पाना मुश्किल हो जाता.
यह भी पढ़ें- Tina Dabi Wedding Album: IAS टीना डाबी ने शेयर किया शादी का पहला एल्बम, फैंस बोले OMG WOW
यह भी पढ़ें- महज 53 साल की उम्र में फैंस को रुलाकर चले गए सिंगर kk, कंसर्ट में गाते समय आया हार्ट अटैक
Report- Sandeep Kedia