इधर 'मैडम जी' गायब और उधर बच्चे छुट्टी पर! अचानक पहुंचे DEO तो छूटा पसीना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1256320

इधर 'मैडम जी' गायब और उधर बच्चे छुट्टी पर! अचानक पहुंचे DEO तो छूटा पसीना

झुंझुनूं शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज कुमार ढ़ाका जब झाझड़ की एक स्कूल के निरीक्षण पर पहुंचे तो लापरवाही सामने आई. ना शिक्षिका समय पर उपस्थित हुईं और ना बच्चे नजर आए. 

 

 झाझड़ की एक स्कूल में बड़ी लापरवाही सामने आई.

झुंझुनूं: जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज कुमार ढ़ाका जब झाझड़ की एक स्कूल के निरीक्षण पर पहुंचे तो लापरवाही सामने आई. ना शिक्षिका समय पर उपस्थित हुईं और ना बच्चे नजर आए. नवलगढ़ ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोबजी की ढ़ाणी झाझड़ का बुधवार को सुबह डीईओ मनोज ढ़ाका ने निरीक्षण किया.

सुबह साढ़े सात बजे स्कूल पहुंचे. डीईओ को स्कूल गेट पर ताला लटका मिला. जिस पर ना स्टाफ नजर आया और ना बच्चे. करीब 40 मिनट बाद देरी से स्कूल पहुंची अध्यापिका मनोज कुमारी को डीईओ ने फटकार लगाई. 

अनुपस्थित मानते हुए एक दिन का वेतन कटौती कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. डीईओ मनोज ढ़ाका ने बताया कि शिक्षिका ने संबंधित पीईईओ को प्रार्थना पत्र दिए बगैर मनमर्जी से अनुपस्थित पाई गई. स्कूल में करीब 17 बच्चों का नामांकन होने के बावजूद एक भी बच्चा नजर नहीं आया. जो घोर लापरवाही हैं. डीईओ ने नोटिस जारी कर लापरवाही बरतने का जवाब मांगा है. उन्होंने बताया कि विद्यालयों में इस तरह की लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें - दो बाइक सवार युवकों को रोक कर पुलिस ने ली तलाशी, 20 ग्राम अवैध चिट्टा बरामद

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Repoter- Sandeep Kedia

Trending news