मेला में पहुंचने से पहले हो गया खेलाः परिवहन मंत्री ओला के जिले में बाइक पर 2-3 नहीं, पांच लोग सवार होकर करते हैं सफर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1310957

मेला में पहुंचने से पहले हो गया खेलाः परिवहन मंत्री ओला के जिले में बाइक पर 2-3 नहीं, पांच लोग सवार होकर करते हैं सफर

सड़क सुरक्षा और परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के गृह जिले में यातायात नियमों को दर किनार करके लोग सफर कर रहे हैं. जब प्रदेश के परिवहन मंत्री के झुंझुनूं का ये हाल है तो अन्य जिलों में परिवहन की व्यवस्था कैसी होगी? इसका अनुमान लगा सकते हैं आप. क्योंकि यहां बाइक पर 2-3 नहीं पांच लोग सवार होकर सफर करते हैं. 

 

मेला में पहुंचने से पहले हो गया खेलाः परिवहन मंत्री ओला के जिले में बाइक पर 2-3 नहीं, पांच लोग सवार होकर करते हैं सफर

चिड़ावाः झुंझुनूं के चिड़ावा से बड़ी खबर मिल रही है. सड़क सुरक्षा और परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के गृह जिले में यातायात नियमों की पालना नहीं हो रही. एक बाइक पर पांच-पांच लोग यात्रा कर रहे हैं, जी हां ऐसा मामला सामने आया है झुंझुनूं के चिड़ावा में. जहां पर पिलानी रोड पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार पांच युवक-युवतियां घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक चिड़ावा कस्बे के भगीणिया जोहड़ में रहने वाले बंजारा बस्ती निवासी रवि, मुस्कान, पूजा, रीना और आरती नरहड़ मेले में जा रहे थे. एक गाड़ी को तेजी के साथ बाइक ने ओवरटेक किया.

 रोकने-टोकने वाला कोई नहीं

फिर असंतुलित होकर एक कार के पीछे जा टकराई. जिससे पांचों युवक-युवतियां घायल हो गए. सभी घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से चिड़ावा के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया. जहां से गंभीर हालत होने पर रवि और आरती को झुंझुनूं रेफर किया गया है. लेकिन सवाल यह है कि पांच-पांच लोग एक बाइक पर सवार होकर चिड़ावा डीएसपी कार्यालय के सामने से भी गुजरे. नरहड़ मेले में भी जा रहे थे. पर उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था.

Reporter- Sandeep Kedia
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ंराजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक

Trending news