Jhunjhunu news: झुंझुनूं में 40 प्रतिभाओं को दधीचि रत्न अवार्ड देकर किया सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1339384

Jhunjhunu news: झुंझुनूं में 40 प्रतिभाओं को दधीचि रत्न अवार्ड देकर किया सम्मानित

सामुदायिक विकास भवन में दधीचि सेवा समिति की ओर से महर्षि दधीचि जयंती उत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें चिड़ावा के ब्लड डोनर संजय दायमा समेत समाज की 40 प्रतिभाओं को दधीचि रत्न अवार्ड से नवाजा गया. 

Jhunjhunu news: झुंझुनूं में 40 प्रतिभाओं को दधीचि रत्न अवार्ड देकर किया सम्मानित

Jhunjhunu: दधीचि सेवा समिति की ओर से सामुदायिक विकास भवन में महर्षि दधीचि जयंती उत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें चिड़ावा के ब्लड डोनर संजय दायमा समेत समाज की 40 प्रतिभाओं को दधीचि रत्न अवार्ड से नवाजा गया. इसके अलावा 150 मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा थे. अध्यक्षता समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल शर्मा ने की.

यह भी पढ़ें- भाई के साले ने महिला की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम में डाली, बोला- मेरे थे अवैध संबंध

विशिष्ट अतिथि के रूप में खासोली धाम के पीठाधीश्वर नवरत्न गिरी महाराज, गोविंद दास महाराज, रामाकांत महाराज, अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खिलाड़ी ज्योति शर्मा, जयपुर नगर निगम के पूर्व आयुक्त राजेंद्र जोशी, सत्यनारायण दाधीच, संत कुमार दाधीच, खांडल समाज के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, हीरालाल शर्मा, सरोज देवी, राजेंद्र जोशी, सांवरमल बुडाना, ओमप्रकाश खटोड़ थे. समिति के महामंत्री गौरव शर्मा महरमपुर ने बताया कि कार्यक्रम में 150 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को दधीचि गोरव अलंकरण और प्रमाण पत्र, विभिन्न क्षेत्र में उपलब्ध प्राप्त करने वाले 40 युवक-युवतियों को दधीचि रत्न अलंकरण और प्रमाण पत्र, समाज के बुजुर्गों को महर्षि दधीचि, मां दधिमति की प्रतिमा, शॉल-दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया. वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर समाज को विकास की दिशा में बढ़ाने पर चर्चा की. समाज के सभी लोगों को एक साथ मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया.

जिलाध्यक्ष व हांसलसर के सरपंच रामनिवास शर्मा ने समिति के उद्देश्य बताए और उपस्थित लोगां को धन्यवाद दिया. इस दौरान समाज की वेबसाइट लोंच की गई. कार्यक्रम का संचालन सज्जन दाधीच, ऋतु शर्मा व मनोज शर्मा ने किया. इस दौरान केशर दाधीच, पंडित विद्याधर दाधीच, प्रकाश दाधीच, पीटीआई बजरंग लाल दाधीच, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. महेश दाधीच, अमित शर्मा, अरविंद, प्रकाश दाधीच, अजय मिश्रा, प्रमोद दाधीच, राजेंद्र, प्रीतम, अंकित, जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र दाधीच, मनीष, कृष्ण दाधीच, सुनील दाधीच, सुरेंद्र दाधीच, हीरालाल, विजयलक्ष्मी दाधीच, पार्वती दाधीच, योगेश दाधीच, मुकेश, सुधीर आदि मौजूद थे.

Reporter- Sandeep Kedia

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

 

Trending news