झुंझुनूं न्यूज: सऊदी अरब में शेखावाटी के 7 कामगार फंस गए हैं. फंसे कामगारों को 4 माह से वेतन नहीं मिला है. वीडियो जारी कर फंसे कामगारों ने वतन वापसी की गुहार लगाई है.
Trending Photos
Jhunjhunu News: शेखावाटी के कामगारों को अच्छा काम और वेतन का झांसा मुंबई की एक ट्रेवल्स एजेंसी की ओर से दिया गया जो सऊदी अरब में फंस गए है. सऊदी अरब में फंसे कामगारों को बीते 4 महीने से वेतन नहीं दिया गया है.
सोशल मीडिया के जरिए भेजा मैसेज
सऊदी अरब में फंसे कामगारों ने सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेजकर वतन वापसी की गुहार लगाई हैं. सऊदी अरब में फंसे कामगार नवलगढ़ निवासी जावेद अली और उसके साथियों ने बताया कि वे लोग सऊदी अरब के जुबेल में है. मुंबई की आबू ट्रेवल्स कंपनी के माध्यम से इसी साल जनवरी में सऊदी अरब गए थे.
फतेहपुर और झुंझुनूं में हुए थे इंटरव्यू
कंपनी ने फतेहपुर और झुंझुनूं में इंटरव्यू करवाए थे. सऊदी अरब की जीसीसी कंपनी में मैशन के काम के लिए भेजा गया था. लेकिन सऊदी अरब में आते ही उन्हें पाकिस्तानी कंपनी को लेबर के रूप में भेज दिया. इस कंपनी में शुरू के 2 महीने में कुछ पगार दी. लेकिन अब 4 महीने से मजदूरी नहीं दे रहे हैं.
सऊदी अरब के जुबेल में फंसे शेखावाटी के कामगारों ने बताया कि कर्ज पर रुपए लेकर अच्छी तनख्वाह के लिए यहां आए थे. मगर यहां पर वेतन नहीं दिया जा रहा. घर भेजने पर एक लाख रुपये मंगवाने की बात की जा रही है. झुंझुनूं निवासी आसिफ ने बताया कि कंपनी ने यहां लाकर छोड़ दिया अब हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट है. हमें कई तरह से परेशान किया जा रहा है वापस भेजने के नाम पर रुपए मांगे जा रहे हैं. वीडियो के जरिये शेखावाटी के फंसे सातों कामगारों ने वतन वापसी की गुहार लगाई हैं.
ये भी पढ़ें
वो 10 चीजें जो राजस्थान को बनाती हैं दूसरे से अलग
क्या बीयर या वोदका पीने से घट जाएगा स्पर्म काउंट, जानिए जवाब
एक कप गुड़ की चाय और बढ़ते वजन के साथ इन रोगों को कहिए बाय-बाय
जानिए स्मार्टफोन योजना में कौनसी कंपनी के मिल रहे फ्री मोबाइल, 6 हजार से ज्यादा का होगा फायदा