Jhunjhunu News: बाबा रामदेव के लक्खी मेले में उमड़ी भीड़, हजारों की संख्या में श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2430950

Jhunjhunu News: बाबा रामदेव के लक्खी मेले में उमड़ी भीड़, हजारों की संख्या में श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

Jhunjhunu News: शेखावाटी ही नहीं अपितु प्रदेश का दूसरा सबसे अधिक मान्यता वाला नवलगढ़ के बाबा रामदेव मंदिर मेला परिसर में चल रहा लक्खी मेला पूरे परवान पर है.

Jhunjhunu News: बाबा रामदेव के लक्खी मेले में उमड़ी भीड़, हजारों की संख्या में श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
Jhunjhunu News: शेखावाटी ही नहीं अपितु प्रदेश का दूसरा सबसे अधिक मान्यता वाला नवलगढ़ के बाबा रामदेव मंदिर मेला परिसर में चल रहा लक्खी मेला पूरे परवान पर है. आज मेले को तीसरा दिन है. बावजूद सुबह से ही दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है. 
 
तीन दिन से नॉन स्टॉप श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर मनौतियां मांग रहे है. मेले में आए श्रद्धालु रात तक भी परिवार सहित झूलों पर झूलते नजर आ रहे है. एक तरफ जहां मंदिर में बाबा के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर परिजनों के साथ मेले में आए बच्चे खिलौने खरीदते व आइसक्रीम तथा चाट पकौड़ों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
 
महिलाएं मेले में लगी दुकानों पर घरेलू सामान, मिट्टी के बर्तन सहित अन्य चीजों की खरीददारी कर रही है. पारंपरिक वाद्य यंत्र अलगोजे की धुन पर क्षेत्रीय मारवाड़ी गीत गाते ग्रामीणों को देखकर पारंपरिक क्षेत्रीय संस्कृति साकार हो रही है. बाबा रामदेव मंदिर व मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं तथा खेल प्रतियोगिताओं में नगरपालिका, उपखंड प्रशासन, पुलिस के साथ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ की विशेष भूमिका में है.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news