Jhunjhunu news: वीरांगनाएं और सरकार आमने सामने, सरकार ने कहा रीट एग्जाम पास करके करो एप्लाई, तो वीरांगनाओं ने कहा ये...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1655618

Jhunjhunu news: वीरांगनाएं और सरकार आमने सामने, सरकार ने कहा रीट एग्जाम पास करके करो एप्लाई, तो वीरांगनाओं ने कहा ये...

झुंझुनूं के खेतड़ी से बड़ी खबर है. एक बार फिर वीरांगनाओं को अनुकंपा में मिलने वाली नौकरी को लेकर विवाद हो गया है.

Jhunjhunu news: वीरांगनाएं और सरकार आमने सामने, सरकार ने कहा रीट एग्जाम पास करके करो एप्लाई, तो वीरांगनाओं ने कहा ये...

Jhunjhunu news: झुंझुनूं के खेतड़ी से बड़ी खबर है. एक बार फिर वीरांगनाओं को अनुकंपा में मिलने वाली नौकरी को लेकर विवाद हो गया है. पुलवामा हमले के मास्टर माइंड कामरान गाजी को ढेर करने वाले झुंझुनूं के टीबा गांव के शहीद श्योराम गुर्जर की पत्नी को बतौर शिक्षिका सरकारी नौकरी देने के लिए सरकार ने मना कर दिया हैं. तीन दिन पहले वीरांगना द्वारा सरकारी नौकरी के लिए दिए गए कागजों को भी लौटा दिया गया है. वीरांगना सुनिता देवी ने बताया कि सरकार ने उनसे कहा कि यदि उन्हें शिक्षिका की नौकरी चाहिए. तो रीट एग्जाम क्लियर करना होगा. 

लेकिन वे कहना चाहती है कि यदि वे रीट एग्जाम क्लियर करेगी तो फिर अनुकंपा नियुक्ति की जरूरत कहां है. वे तो वैसे ही नौकरी पाने की हकदार हो जाएगी. इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सामना कर रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट इन्हीं शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए सोमवार को आ रहे है. पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग पर अनशन करने के बाद सचिन पायलट पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में आएंगे. ऐसे में इस प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम पर भी सबकी नजर है.

नौकरियों के काट चुकी है सरकारी दफ्तरों के चक्कर
सुनिता देवी ने बताया नौकरी के लिए पिछले 3 साल में ऑफिसों व सैनिक कल्याण बोर्ड में भी बार-बार चक्कर लगाए गए. कभी बीकानेर कभी जयपुर, अजमेर, झुंझुनूं, चिड़ावा में बार-बार गई. लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला. हद तो तब हो गई कि अब शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा अनावरण की तैयारियां चल रही है. इसी दरमियान 3 दिन पहले सरकारी नौकरी के लिए जो दस्तावेज जमा करवाए हुए थे. वह वापस बैरंग लौटा दिए हैं. साथ ही नोट लगाकर भी भेजा गया कि थर्ड ग्रेड अध्यापक की नौकरी में आपको रीट क्वालीफाई करना पड़ेगा. 

पूर्व उप मुख्यमंत्री करेंगे प्रतिमा का अनावरण
सेना मैडल से सम्मानित शहीद श्योराम गुर्जर की श्रद्धांजलि सभा व मूर्ति अनावरण समारोह सोमवार को किया जाएगा. जिसकी तैयारियां चल रही है. तैयारियों में परिवार रिश्तेदार व ग्रामीण जुटे हुए हैं. शहीद के भाई रूपचंद ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट होंगे. अध्यक्षता सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा होंगे. विशिष्ट अतिथियों में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, सांसद नरेंद्र खीचड़, सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह, नीमकाथाना विधायक व व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश मोदी, विराटनगर विधायक इंद्राज सिंह, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर, युवा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, सुभाष मील आदि होंगे.

Trending news