Jhunjhunu latest news: झुंझुनूं जिले में पुलिस की जिला स्पेशल टीम और सूरजगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक लाख पिचानवें हजार की नगदी और करीब 7 लाख 10 हजार के सोने चांदी के जेवरात तथा तीन गाड़ियों और एक बाइक को जब्त किया है.
Trending Photos
Jhunjhunu news: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पुलिस की जिला स्पेशल टीम और सूरजगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक लाख पिचानवें हजार की नगदी और करीब 7 लाख 10 हजार के सोने चांदी के जेवरात तथा तीन गाड़ियों और एक बाइक को जब्त किया है. सूरजगढ़ थानाधिकारी भजनाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर रघुनाथपुरा टोल नाका के पास पुलिस और जिला स्पेशल टीम द्वारा संयुक्त रूप से नाकाबंदी की जा रही थी.
यह भी पढ़े- गोविंद डोटासरा के समर्थन में आए सचिन पायलट, कहा- कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकते
नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की ओर से आने वाले प्रत्येक वाहन की सघन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान क्रेटा गाड़ी से हरियाणा के बाढड़ा निवासी संजीव एक लाख रुपए नगद मिले तथा भिवानी निवासी अंकुर की आई 20 कार से 95 हजार रुपए नगद मिले नकदी को लेकर दोनों ही युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद टीम द्वारा नकदी को जब्त किया गया.
टीम ने नाकाबंदी के दौरान स्प्लेंडर प्लस बाइक से आ रहे युवक कृष्ण कुमार के पास करीब 4 लाख 90 हजार के सोने चांदी के जेवरात तथा बोलेरो गाड़ी में चेकिंग के दौरान करीब 2 लाख 20 हजार रुपए के सोने चांदी जेवरात मिले. कार्रवाई के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर सीआरपीसी धारा 102 में समान और नगदी को जब्त करते हुए एमवी एक्ट में वाहनों को जब्त किया गया है.
यह भी पढ़े- खाएं ये 3 चीजों की रोटियां, कभी नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल