Jhunjhunu News: आनंदपुरा में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मामला, दो सगे भाई गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2165857

Jhunjhunu News: आनंदपुरा में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मामला, दो सगे भाई गिरफ्तार

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के आनंदपुरा गांव में मंगलवार को हुए डबल मर्डर के मामले में आज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. 

 

Jhunjhunu News Zee Rajasthan

Rajasthan News: झुंझुनूं के धनूरी थाना इलाके के कांट के समीप आनंदपुरा गांव में कल हुई बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी राजर्षि राज वर्मा ने दोनों आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी मृतक दंपत्ति के पड़ोसी के बेटे हैं. हालांकि, वारदात के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. 

कुछ घंटों में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 
एएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंदपुरा गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति रावताराम और घोटी देवी की उसके ही पड़ौसियों ने हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी. साथ ही दोनों फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की. उन्होंने बताया कि वारदात के कुछ घंटों बाद ही दोनों को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है. फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 

रास्ते के विवाद को लेकर बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या 
आपको बता दें कि रावताराम के परिवार का पड़ोसी महावीर के साथ रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. रावताराम अपने बेटे के साथ जयपुर में रहता था. दो दिन पहले ही वह गांव खेत और मकान संभालने आया था. कल महावीर के सगे बेटों प्रमेंद्र और प्रवीण ने रावताराम और उसकी पत्नी की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. दोनों वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद आरोपी भाग गए थे. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूरे मामले का खुलासा आज शाम तक एसपी राजर्षि राज वर्मा खुद करेंगे. 

ये भी पढ़ें- विद्युत निगम ने नगरपरिषद के कनेक्शनों पर चलाई कैची, कई इलाकों में छाया अंधेरा

Trending news