Jhunjhunu Latest News: राजस्थान के झुंझुनूं में अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिसाऊ स्टेशन मास्टर समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित किया है. इससे रेलवे डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं में तय शिड्यूल से एक दिन पहले ही बांद्रा-गंगानगर अरावली एक्सप्रेस को बिसाऊ स्टेशन पर रोक देने के मामले में रेलवे ने बिसाऊ स्टेशन मास्टर समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित किया है. अब इस ट्रेन का बिसाऊ में नियमित ठहराव आज रात यानि कि 21 फरवरी से होगा.
दरअसल बांद्रा से गंगानगर के बीच चलने वाली अरावली एक्सप्रेस का रेलवे ने बिसाऊ में 20 फरवरी से ठहराव तय किया था. इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह था. सांसद नरेंद्र खीचड़ के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम तय किया गया लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह ट्रेन सोमवार को ही रोक दी गई.
ट्रेन रुकने की लोगों को शाम को ही भनक लग गई थी, वे स्टेशन पर पहुंच गए और गार्ड व लोको पायलट का स्वागत कर दिया जब इसकी सूचना सांसद नरेंद्रकुमार को मिली तो उन्होंने नाराजगी जताई. डीआरएम ने तय शिड्यूल से एक दिन पहले ही ठहराव को गंभीर लापरवाही मानते हुए बिसाऊ स्टेशन मास्टर इंद्रजीत, जयपुर सेक्शन कंट्रोलर तथा एक अन्य को निलंबित कर दिया. साथ ही ट्रेन के ठहराव की तिथि भी बदल दी. सीनियर डीसीएम कृष्ण कुमार मीणा का कहना है कि अब बुधवार ट्रेन का ठहराव शुरू होगा.
बता दें कि अरावली एक्सप्रेस का पहली बार बिसाऊ में ठहराव शुरू होने पर सांसद नरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का कार्यक्रम बनाया था लेकिन उनके इस कार्यक्रम से एक दिन पहले ही ट्रेन रुक गई और रेल संघर्ष समिति कार्यक्रम के अध्यक्ष शफी मोहम्मद टीटी, ऋषि कुमार सोनी व इस्माइल तंवर के नेतृत्व में लोगों ने स्वागत कर दिया.
सांसद की नाराजगी पर आनन-फानन में 20 फरवरी के ठहराव को निरस्त कर 21 फरवरी से स्टॉपेज शुरू करने के आदेश जारी करने पड़े. इसके अनुसार अब बुधवार रात्रि 9:30 बजे ट्रेन रुकेगी. स्वागत कार्यक्रम में सांसद नरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि होंगे.
यह भी पढ़ेंः Mahashivratri 2024: कब है इस साल महाशिवरात्रि? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
यह भी पढ़ेंः Khatu Shyamji Birthday 2024: कब है बाबा श्याम का जन्मदिन? जानें मान्यता और पूजा-विधि