Trending Photos
Jhunjhunu: गत दिनों जिले में आए अंधड़ ने अजमेर डिस्कॉम को भारी नुकसान पहुंचाया है. अंधड़ से झुंझुनूं में अजमेर डिस्कॉम को 3.90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हैं. झुंझुनूं जिले में अंधड़ से अजमेर डिस्कॉम के करीब 3500 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए.
विद्युत लाइनों को ठीक करने का काम जारी
विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से 200 विद्युत ट्रांसफर भी जमींदोज हो गए. अंधड़ से सर्वाधिक नुकसान पिलानी, बुहाना ,सूरजगढ़ ,बिसाऊ और सिंघाना इलाके में हुआ है. डिस्कॉम की ओर से सूरजगढ़ इलाके में विद्युत लाइनों को दुरस्त करने का काम जारी हैं.
डिस्कॉम को करीब 3.90 करोड़ रुपए का नुकसान
अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि गत दिनों आए अंधड़ से झुंझुनूं जिले में डिस्कॉम को करीब 3.90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. सभी इलाकों में विद्युत लाइनों को दुरुस्त कर दिया गया है. मगर सूरजगढ़ इलाके में ठेकेदारों के कार्य बहिष्कार के कारण विद्युत लाइनों का कार्य अटका हुआ था. समझौते के बाद पुनः ठेकेदारों द्वारा लाइनों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया है.
3 से 4 दिन में सूरजगढ़ इलाके की विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी .अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि नुकसान की भरपाई को लेकर जिला कलेक्टर को आपदा राहत से मदद को लेकर पत्र लिखा गया है. जिले भर में करीब 3500 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं तो वहीं 200 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों आए आंधी और तूफान की वजह से कई जगह नुकसान की खबरें सामने आई थी. वहीं नागौर में एक टावर तक आंधी और तूफान की वजह से ढह गया था.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में यहां लिव इन रिलेशन मान्य, बच्चा होने के बाद भी शादी जरूरी नहीं