Pilani : नंदी पर धारदार हथियार से हमला, घाव में पड़ गए थे कीड़े, गौरक्षकों ने कराया इलाज
Advertisement

Pilani : नंदी पर धारदार हथियार से हमला, घाव में पड़ गए थे कीड़े, गौरक्षकों ने कराया इलाज

Pilani : प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि किसी ने धारदार हथियार से इस नंदी पर हमला किया है. 

 

Pilani : नंदी पर धारदार हथियार से हमला, घाव में पड़ गए थे कीड़े, गौरक्षकों ने कराया इलाज

Pilani : राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. दरअसल यहां पर धारदार हथियार से घायल एक नंदी मिला है. जिसके बाद गौ रक्षकों की टीम सक्रिय हो गई है. यह नंदी चिड़ावा कस्बे की स्टेशन रोड पर मिला है.

प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि किसी ने धारदार हथियार से इस नंदी पर हमला किया है. जिससे वो घायल हो गया है. बारिश के कारण नंदी के घाव में कीड़े पड़ गए. इलाके के लोगों ने बताया कि दो दिन से ये नंदी इसी हाल में गलियों में घूम रहा था.

सूचना पर गौरक्षा दल के अभिषेक उर्फ बिट्‌टू पारीक व उनकी टीम ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर नंदी का प्राथमिक उपचार मौके पर ही कराया. बाद में उसे एंबुलेंस के जरिए चरखी दादरी के पशु चिकित्सालय भिजवा दिया गया. बताया जा रहा है कि यह नंदी दो दिन पहले ही घायल हालत में गांव से शहर में आया था.  गौ रक्षकों ने इस घटना की निंदा की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

रिपोर्टर- संदीप केड़िया

झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : 15 दिन में 20 गायों की मौत, क्या हिंगौनिया गौशाला बन रही है आबूसर गौशाला ?
ये भी पढ़ें : वो सड़क जिसपर बहते हैं ट्रैक्टर-टैंकर और ट्रक, डोटासरा का ट्वीट भी नहीं बदल पाया तस्वीर

Trending news