हरियाणा की बेटी, जो कि ढाई महीने पहले ही राजस्थान की बहू बनी है. उसने न्याय की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू कर दी है.
Trending Photos
Jhunjhunu: हरियाणा की बेटी, जो कि ढाई महीने पहले ही राजस्थान की बहू बनी है. उसने न्याय की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू कर दी है. चूरू के सादुलपुर क्षेत्र के लीला की ढाणी पंचायत के सरपंच नरसी मीठड़ी की शादी 16 जनवरी को हरियाणा के हिसार के पास आर्य नगर निवासी सोनिया के साथ हुई थी. सोनिया जब अपने ससुराल आई तो पता चला कि सरकार का नियम है कि दूसरे राज्य में शादी होने के बाद आरक्षण का लाभ नहीं मिलता, जबकि वह एससी कैटेगरी में है. राजस्थान और हरियाणा में एक समान कैटेगरी होने के बावजूद उसे एससी का लाभ नहीं मिलेगा इसलिए उसने इसके लिए लड़ाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः Gold silver Price: लगातार पांचवें दिन सस्ती रही चांदी, सोना स्थिर, जल्द खरीदें
उसने 28 मार्च को अपने पति सरपंच नरसी मीठड़ी, एडवोकेट चंद्रभान नायक, राजेंद्र तोगावास तथा संपत माहिच के साथ सादुलपुर से पदयात्रा शुरू की है, जो चार या फिर पांच अप्रैल को जयपुर पहुंचेगी. वहां पर वह अपना मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौपेंगी. आज यह यात्रा जिला मुख्यालय पर पहुंची, जहां पर पदयात्रा में शामिल सोनिया और अन्य साथियों ने कलेक्टर को अपनी मांग का ज्ञापन दिया और लिखा कि वे मुख्यमंत्री कार्यालय तक यह सूचना जरूर पहुंचा दें कि वे लोग पदयात्रा पूरी कर उनके पास आ रहे हैं. इससे पहले बीती रात को मलसीसर-अलसीसर में भी सोनिया का जोरदार स्वागत ग्रामीणों ने किया. खासकर महिलाओं ने इस मांग को जायज ठहराया.
बॉर्डर इलाकों में सबसे ज्यादा परेशानी
दरअसल हरियाणा के बॉर्डर इलाकों में यह सबसे ज्यादा परेशानी सामने आ रही है. हरियाणा पास होने से हरियाणा की बेटियां राजस्थान के चूरू और झुंझुनूं के अलावा सीकर और अलवर आदि इलाकों में बहू बनकर आती हैं, लेकिन दोनों राज्यों हरियाणा और राजस्थान में एक समान कैटेगरी में होने के बावजूद भी उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलता क्योंकि नियमों के मुताबिक वे दूसरे राज्य में जाते है, सामान्य कैटेगरी में हो जाती है.
सोनिया का कहना है कि यह आरक्षण के नियमों की अनदेखी है इसलिए इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. हालांकि सोनिया तो अभी एमएससी की पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन भविष्य में चाहे वह नौकरी के लिए एप्लाई करें और चुनाव रिजर्व सीट पर चुनाव लड़ने की सोचे. उसे इसका फायदा नहीं मिलेगा इसलिए उसने इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया है.
Reporter- Sandeep Kedia