Rajasthan chunav 2023: झुंझुनूं की खेतड़ी विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला, मनोज घुमरिया दे रहे टक्कर, कहा- सदन तक लड़ेंगे लड़ाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1974850

Rajasthan chunav 2023: झुंझुनूं की खेतड़ी विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला, मनोज घुमरिया दे रहे टक्कर, कहा- सदन तक लड़ेंगे लड़ाई

Rajasthan Election 2023: झुंझुनूं की खेतड़ी विधानसभा सीट रोचक बनती जा रही है, यहां त्रिकोणीय मुकाबला है. खेतड़ी से बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया भी टक्कर दे रहे हैं, जी राजस्थान से खेतड़ी के मुद्दे पर खास बात-चीत भी की है. 

 

Rajasthan chunav 2023: झुंझुनूं की खेतड़ी विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला, मनोज घुमरिया दे रहे टक्कर, कहा- सदन तक लड़ेंगे लड़ाई

Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: झुंझुनूं की खेतड़ी विधानसभा सबसे हॉट सीट बनी हुई है,दरअसल यहां पर बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया की दावेदारी ने ना केवल कांग्रेस और बीजेपी की नींद उड़ा दी है.बल्कि सभी समीकरणों को भी सर्वसमाज के दम पर बदल दिया है, जी राजस्थान न्यूज से खास बातचीत करते हुए बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने कहा कि ना ही तो कांग्रेस और ना ही बीजेपी चाहती थी कि खेतड़ी जिला बनें. कांग्रेस से तो विधायक खुद सीएम के सलाहकार थे. 

खेतड़ी को जिला बनवाएंगे

जबकि बीजेपी ने मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा नहीं की.वरना आज खेतड़ी जिला होता.जी राजस्थान न्यूज से बातचीत में घुमरिया ने कहा कि यदि सर्वसमाज के आशीर्वाद से वे विधायक बनते हैं, तो वे सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे, और खेतड़ी को जिला बनवाएंगे. उन्होंने क​हा कि खेतड़ी किसी जमाने में जयपुर के बाद दूसरी सबसे बड़ी रियासत हुआ करती थी. हाल ही में जिले बने नीम का थाना और कोटपुतली,कभी खेतड़ी रियासत का हिस्सा हुआ करते थे.

 रोजगार दिलाने के लिए भी कोशिश करेंगे..

उन्होंने कहा कि पीने के पानी और शांति व्यवस्था भी खेतड़ी के मुद्दे हैं,जिन्हें लेकर भी सर्वसमाज ने उन पर आशीर्वाद बरसाया है. जो लोग कानून को जूती के नीचे रखना चाहते हैं, उन्हें कानून की ताकत दिखाना और सर्वसमाज को उनका मान, सम्मान व स्वाभिमान दिलाना ही उनका संकल्प है.उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि कॉपर को फिर से पुराने स्वरूप में लाकर हजारों युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भी कोशिश करेंगे. आइए और सुनते है क्या कहा बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: रामलाल जाट ने बैलगाड़ी से किया संवाद, कहा- कमल मुर्झा गया है..

 

Trending news