Jhunjhunu: निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू का प्रचार अभियान जारी, लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1961386

Jhunjhunu: निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू का प्रचार अभियान जारी, लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

Jhunjhunu news: निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू का प्रचार अभियान जारी,राजेंद्र भांबू  ने कहा—बिचौलियों की परंपरा को तोड़, जनप्रतिनिधि से करें सीधा संवाद.जगह—जगह पर ग्रामीणों ने स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े.

राजेंद्र भांबू का प्रचार अभियान

Jhunjhunu news: निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू का प्रचार अभियान जारी,राजेंद्र भांबू  ने कहा—बिचौलियों की परंपरा को तोड़, जनप्रतिनिधि से करें सीधा संवाद,प्रतापपुरा समेत अन्य गांवों में किया भांबू ने तूफानी दौरा,जगह—जगह पर ग्रामीणों ने स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े.

भाम्बू का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
झुंझुनूं विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को भाम्बू ने प्रतापपुरा पंचायत का दौरा किया. जहां भाम्बू का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. प्रतापपुरा, चारणवास, समसपुर, देसूसर एवं आदर्श नगर में निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया है. देसूसर में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाम्बू ने कहा कि इस बार वंशवाद की राजनीति खत्म करके आप लोगों ने मुझे विधानसभा भेजा तो मैं आपकी आवाज बनूंगा और वह आवाज विधानसभा में गुंजती नजर आएंगी.

अपराध मुक्त क्षेत्र ही सबसे बड़ी जीत
 भाम्बू ने कहा कि क्षेत्र में सुशासन का राज हो और अपराध मुक्त बना रहे यही सबसे बड़ी जीत है. निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू ने कहा कि मैं आपका कार्य संकल्प रहूंगा. इसलिए मुझसे सीधा संवाद करें. मुझे किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं किसान और सैनिकों के दुख से पुरी तरह वाकिफ हूं. इसलिए इनके लिए बेहतर प्रयास करने की कोशिश करूंगा.
साथ ही सभा को संबोधित करते हुए भाम्बू ने कहा कि सन् 1981 से केवल भाषणों में नहर लाने का प्लान चल रहा है. बाकी धरातल पर आज भी नहर अधूरी है.

जिलेवासियों को नहर की सौगात के लिए सामूहिक प्रयास का वादा 
 यदि जनता मुझे विधानसभा भेजती है तो मैं यह नहरी समझौता करवाऊंगा और जिलेवासियों को नहर की सौगात मिले इसके लिए सामूहिक प्रयास करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने शामिल होकर समर्थन की ताकत दिखाई.इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाबूं का माला पहनाकर का ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा भरपूर समर्थन की बात कही. कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक मूलचंद झाझडिया ने किया. इसके अलावा भाम्बू ने समसपुर, कायस्थपुरा, उदावास और शिशियां में भी जनसंपर्क कर ग्रामवासियों से अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें: ममता भूपेश ने किया क्षेत्र में सघन दौरा,लोगों से अपील-गांव-गांव जाकर करो प्रचार

Trending news