चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में मोबाइल चोर की पिटाई, धुनाई का वीडियो वायरल
Advertisement

चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में मोबाइल चोर की पिटाई, धुनाई का वीडियो वायरल

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम निकेश ढाका बताया. निकेश चनाना का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई. वहीं, शांतिभंग में उसे गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.

चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में मोबाइल चोर की पिटाई, धुनाई का वीडियो वायरल

Pilani: झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे के सरकारी अस्पताल से मोबाइल चुराने वाले एक युवक को लोगों ने पकड़कर धुनाई कर डाली. दरअसल बदनगढ़ गांव से एक महिला सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई थी, जो अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती थी. उसके परिजन भी वार्ड में बैठे थे. तभी वहां पर एक युवक घुमता हुआ आया और मौका पाकर एक युवती का मोबाइल चुराकर ले गया. 

युवती ने युवक को मोबाइल चुराते हुए देख लिया. उसने हो हल्ला कर युवक का पीछा किया तो अन्य लोगों ने भी उसका पीछा किया. दौड़ता-दौड़ता युवक अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क तक पहुंच गया लेकिन सामने से आ रही गाड़ी के चक्कर में उसे रूकना पड़ा. इतने में पीछे दौड़ी भीड़ ने युवक को दबोच लिया. भीड़ ने पहले तो युवक की जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सूचना दी. 

शांतिभंग में किया गया गिरफ्तार 
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम निकेश ढाका बताया. निकेश चनाना का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई. वहीं, शांतिभंग में उसे गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.

तीन मोबाइल और नशे की गोलियां मिली
पकड़े गए आरोपी निकेश ढाका के पास चार मोबाइल मिले, जिनमें से एक मोबाइल बदनगढ़ में परिजनों के साथ युवती का था. वहीं, तीन अन्य मोबाइल में से एक मोबाइल में ही सिम मिली. शेष दो मोबाइल बिना सिम के मिले, जो भी चोरी के होने की संभावना है. हालांकि निकेश ने पूछताछ में तीनों मोबाइल खुद के बताए. उसकी तलाशी ली गई तो नशे की गोलियां भी मिली है, जिसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

भीड़ धुनाई करती रही, वो मिन्नत करता रहा, महिला को आया तरस
निकेश के पीछे पड़ी भीड़ ने उसे पकड़ते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उसे मारते मारते मुख्य सड़क से अस्पताल के पीछे ओपीडी कक्ष तक लेकर आए. वहां पर भी भीड़ में शामिल करीब एक दर्जन से अधिक भी लोगों ने बारी बारी निकेश साथ मारपीट की. निकेश सभी लोगों से चोरी लिए माफी मांगता रहा और उसे छोड़ने की मिन्नत करता रहा. जब मौके पर वार्ड में मौजूद महिलाएं पहुंची तो एक महिला ने ही बीच बचाव कर उसे छुड़ाया और कहा कि बेचारे को इतना मत मारो. तब जाकर भीड़ ने उसे छोड़ा.

तीन-चार दिन पहले भी चोरी हुआ था मोबाइल
जब निकेश को भीड़ ने चोरी के आरोप में पकड़ा तो मौके पर अस्पताल के स्टाफ सदस्य भी आए. जिन्होंने बताया कि तीन-चार दिन पहले भी एक मोबाइल चोरी हुआ था. संभवतया उसमें भी इसी का हाथ है लेकिन निकेश ने उस चोरी को लेकर कोई हामी नहीं भरी.

Reporter- Sandeep Kedia

 

यह भी पढे़ं- बाइक से लद्दाख घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं

यह भी पढे़ं- Viral Video: लड़कों जैसी दिखने वाली इस लड़की पर फिदा हैं लाखों लोग, आप भी हो जाएंगे फैन

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

 

Trending news