झुंझुनूं के मंडावा के समीप टोडरवास गांव में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Mandawa: झुंझुनूं के मंडावा के समीप टोडरवास गांव में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों और बच्चों ने डीजे में बज रहे देशभक्ति गानों के साथ तिरंगा रैली निकाली. वंदेमातरम और भारत माता की जयघोष करते हुए तिरंगा रैली गांव के विभिन्न मार्गे से होते हुए गुजरी और देश भक्ति का माहौल देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- मंडावा: एटीएम कार्ड बदलकर की ठगी, जानें पूरी खबर
इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीणों को तिरंगा ध्वज वितरण भी किया और सभी से आह्वान किया कि घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं. इस बार आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के जश्न को यादगार बनाना है. कार्यक्रम में प्यारेलाल फरडोलिया, श्याम लाल जांगिड़, रामप्रसाद भडिया, मुकेश डांगी, शेरा फरडोलिया, चुन्नीलाल भडिया, बीएलओ धर्मपाल, अध्यापिका सुनीता सहित ग्रामीण मौजूद रहें.
Reporter: Sandeep Kedia