Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर के नेहरू पार्क के पास स्थित एडीएम के सरकारी आवास से चंदन का पेड़ चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने चन्दन के दो पेड़ो को आरी से काटा वही एक पेड़ को मौके पर छोड़ चंदन के दूसरे पेड़ को चुरा कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Trending Photos
वहीं कटा हुए दूसरा पेड़ को छोड़कर भाग खड़े हुए. इधर सूचना मिलने पर मौके कोतवाली पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. चोरो ने चंदन के पेड़ को काटने के लिए आरी का उपयोग किया. इधर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज से चंदन पेड़ चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.